सार

एक पति ने वीडियो बनाकर बताया कि बच्चे होने के बाद पत्नी उससे दूर सोती है। वीडियो वायरल होने पर लोगों ने सवाल उठाए कि ये बात सार्वजनिक क्यों की।

वायरल वीडियो: आजकल लोग सुबह उठते ही मोबाइल लेकर सोशल मीडिया खोल लेते हैं। हर किसी के हाथ में मोबाइल होने की वजह से लोग अपने आसपास की घटनाओं और अपनी दिनचर्या को अपलोड करते रहते हैं। कुछ लोग अपनी निजी पलों को भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते हैं और ट्रोल हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति ने बेडरूम में अपनी पत्नी के दूर सोने की बात कही है। उसने बताया है कि कैसे बच्चे होने के बाद उसकी पत्नी बिस्तर में उससे दूर हो गई है। इस वीडियो को देखने के बाद नेटिज़न्स ने सवाल किया है कि इस बात को सार्वजनिक करने की क्या ज़रूरत थी।

वायरल वीडियो को Pandurang Jyoti के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसे 58 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ और 600 से ज़्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं। पांडुरंग ज्योति के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.1 लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं। बताया जा रहा है कि पांडुरंग उत्तर कर्नाटक के बीदर ज़िले के रहने वाले हैं। लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं, जैसे कि "गाँव में हनुमान जी का मंदिर होगा, वहाँ जाकर सो जाओ"।

वायरल वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में पांडुरंग नाम का एक व्यक्ति कह रहा है, "ये मेरा पहला बेटा है, ये दूसरा है, और ये बेटी है। आखिर में दीवार की तरफ मुँह करके जो सो रही है, वो मेरी पत्नी है। पहले वो यहाँ सोती थी। बच्चे होने के बाद पत्नी दूर होती गई। हमारे बीच में तीन बच्चे सोने लगे, इसलिए मैं इस तरफ और वो उस तरफ।" इस तरह पांडुरंग ने अपना दर्द बयां किया है।

इस वीडियो को देखने के बाद नेटिज़न्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं, जैसे कि "तीन बच्चे काफी हैं, इस हफ़्ते का थप्पड़ इसी को", "बेचारे का दर्द देखकर बुरा लग रहा है", "ऐसा नहीं होना चाहिए था, दिन में एन्जॉय करो, रात को नहीं होगा", "तेरा दर्द समझ आ रहा है भाई", "सोने का भी वीडियो बनाना पड़ता है क्या?", "चुपचाप सो जाओ, नहीं तो घर बनवा देते हैं", "मुझे एक शक है, पहला बच्चा होने के बाद तुम्हारी पत्नी बच्चे को बीच में सुलाती थी, तो दूसरा बच्चा कैसे हुआ?", "बीच में बच्चों को ही सुलाते हो, इतने बच्चे हो गए, अगर पत्नी तुम्हारे पास सोती तो कहानी ही खत्म हो जाती"।

वीडियो लिंक: https://www.instagram.com/p/DEv8WDtvqGu/