सार
गोवा में पेट्रोल कैसे भरवाया जाता है, यह बताने वाली एक यूट्यूबर का वीडियो वायरल हो रहा है। लोगों का ध्यान उनके पहनावे, खासकर मंगलसूत्र पर अटका हुआ है।
गोवा में पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप जाने की ज़रूरत नहीं, सड़क किनारे भी मिल जाता है। इससे काफ़ी समय बचता है, ऐसा कहने वाली एक यूट्यूबर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसकी वजह पेट्रोल का सड़क किनारे मिलना नहीं, बल्कि उनका बिकिनी पहनावा है!
आजकल सोशल मीडिया पर लाइक्स और शेयर्स के लिए जान जोखिम में डालकर स्टंट करने वालों की कमी नहीं है। कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। आती हुई ट्रेन के सामने रील्स बनाते, पहाड़ की चोटी पर खड़े होकर, किसी खतरनाक जगह पर जाकर, बहते पानी के बीच में खड़े होकर... ऐसे न जाने क्या-क्या करते हुए हादसे का शिकार होकर जान गंवाने वालों की खबरें आती रहती हैं। लेकिन इस महिला ने इतना रिस्क नहीं लिया। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर 'ख्यातिश्री' नाम से शेयर किया गया है। इनका नाम ख्यातिश्री है या यह कोई और इंस्टाग्राम अकाउंट है, यह पता नहीं। लेकिन बिकिनी और मंगलसूत्र पहनकर ये 'कु'ख्याति ज़रूर बटोर रही हैं!
शुरुआत में स्कूटी चलाती हुई आ रही यह महिला आखिर में सड़क किनारे रुकती है। वहाँ एक बुज़ुर्ग बोतल में पेट्रोल उनकी गाड़ी में भरता है। उन्हें पता है कि महिला वीडियो बना रही है, इसलिए वो अपना सिर उठाकर देखते तक नहीं। महिला बताती है कि गोवा में पेट्रोल पंप ढूँढने की ज़रूरत नहीं, सड़क किनारे ही मिल जाता है। इससे काफ़ी समय बचता है।
इस वीडियो को शेयर करने का उनका मकसद पूरा हो गया है। यही जानकारी अगर कोई आम आदमी देता तो शायद सौ लोग भी वीडियो देखते या नहीं, कह नहीं सकते। लेकिन इस महिला के वीडियो को लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं। हज़ारों लोगों ने कमेंट किए हैं। कमेंट करने वालों ने खूब समय निकालकर कमेंट्स के रिप्लाई भी दिए हैं। कई लोगों ने इस महिला को भला-बुरा कहा है। तुम हमारी संस्कृति बिगाड़ रही हो, गोवा की इज़्ज़त तुम जैसे लोगों की वजह से जा रही है, ऐसे तमाम कमेंट्स आए हैं। लेकिन इस वीडियो को उन्होंने बार-बार देखा होगा, इसका सबूत मिले व्यूज़ हैं।