- Home
- Viral
- 101 किमी/घंटे की रफ्तार से भागता है ये कचरे का डब्बा, इस यूट्यूबर के नाम दर्ज है ये अनोखा रिकॉर्ड
101 किमी/घंटे की रफ्तार से भागता है ये कचरे का डब्बा, इस यूट्यूबर के नाम दर्ज है ये अनोखा रिकॉर्ड
सोशल मीडिया पर दुनिया के सबसे तेज कचरे के डिब्बे का वीडियो वायरल हो रहा है, जब हमने रिवर्स सर्च किया तो पता चला कि ये वीडियो यूट्यूबर क्रिस रॉलिन्स द्वारा बनाई गई कचरा गाड़ी है। इस कचरा गाड़ी का नाम गिनीज बुक में भी दर्ज है। आइए जानते हैं क्यों…
- FB
- TW
- Linkdin
)
दरअसल, ये कचरे का डब्बा 101 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से भाग सकता है। इसे बनाया है इंजीनियर और यूट्यूबर क्रिस रॉलिन्स (Chris Rollins) ने। क्रिस रॉलिन्स कहते हैं कि उन्हें धीमी चीजें बिलकुल पसंद नहीं इसलिए उन्हाेंने दुनिया का सबसे तेज कचरे का डब्बा बना दिया।
इस मोटराइज्ड गार्बेज कैन (Motorised garbage can) को बनाने के लिए क्रिस ने एक पेट्रोल इंजन, साइकिल के चके और कुछ चेचिस का इस्तेमाल किया।
क्रिस ने बताया कि उन्होंने इस कचरा गाड़ी में एक 12 हॉर्सपावर का हॉन्डा पेट्रोल इंजन फिट किया है। हालांकि, ये काम करना इतना आसान नहीं था।
क्रिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती इंजन को इसके अंदर फिट करना था। साथी ही एयरोडायनेमिक्स, स्थिरता, स्टीयरिंग आदि का भी ध्यान रखना था। इसके लिए उन्होंने जर्मनी में बनी पहली थ्री व्हीलर कार से प्रेरणा ली।
रॉलिन्स और उनकी टीम इस गार्बेज कैन को बनाने के बाद टेक्सास स्थित Redline Raceway पर ले गए। यहां इसकी फुल स्पीड भी टेस्ट की गई, जाे चौंकाने वाली थी। 62 mph यानी 101 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ ये दुनिया का सबसे तेज कचरे का डब्बा बन गया।