सार

फूड व्लॉगर ने स्प्रिंग रोल को आलू मटर की सब्जी के साथ खाया। उसे खाते ही उसका ऐसा रिएक्शन आया कि वह इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है।

वायरल डेस्क.  खानेपीने के शौकीन लोग फूड कॉम्बिनेशन को लेकर कोई न कोई अजीब एक्सपेरीमेंट करते ही रहते हैं। कई बार ये एक्सपेरीमेंट काफी अच्छी होते हैं तो कई बार काफी बुरे। इंस्टाग्राम पर एक फूड व्लॉगर का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने स्प्रिंग रोल को आलू मटर की सब्जी के साथ खाया। एक निवाला खाते ही फूड व्लॉगर का ऐसा रिएक्शन आया कि वह इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है।

पहला निवाला खाते ही आया ऐसा रिएक्शन

दरअसल, इस वीडियो को chatore_broothers नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो में फूड व्लॉगर मनीष चौधरी नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखाया जाता है कि कैसे स्प्रिंग रोल के साथ एक फूड वेंडर प्लेट में आलू मटर की सब्जी डालता है। इसके बाद फूड व्लॉगर इस अजीबोगरीब कॉम्बिनेशन वाले खाने को ट्राय करते हैं। पहला निवाला मुंह में डालते ही फूड व्लॉगर का ऐसा रिएक्शन आता है कि आपकी भी हंसी छूट जाएगी। मनीष बहुत ही गंदा मुंह बनाकर वीडियो रोकने का इशारा भी करते हैं।

वीडियो पर आ रहे मजेदार कमेंट्स

इस वीडियो पर अबतक 2 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोगों ने वायरल वीडियो को मजेदार बताया है तो वहीं इस फूड कॉम्बिनेशन को बेहद घटिया भी कहा है। देखें वीडियो…

 

View post on Instagram
 

 

यह भी देखें : 9 साल की उम्र में इतना बढ़ गया था वजन और शरीर कि न तो बाथरूम में घुस पाता था न कार में, फिर ऐसे बदल डाली पूरी जिंदगी

अन्य वायरल आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…