सार
वायरल न्यूज, elderly man last wish viral video bedridden man throws money dancer social media clip । शौक बड़ी चीज है, इसके लिए लोग मौत को भी मात देने के लिए तैयार होते हैं। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें बीमार और लाचार एक बेहद वृद्ध शख्स चारपाई में लेटा है। वहीं उसको इर्द- गिर्द एक लडकी मुजरा पेश करती दिख रही है। हद तो तब जब ये बुजुर्ग उस आयटम डांस करने वाली बार बाला पर पैसे उड़ाता है। वहीं इसके चारों तरफ बैठे लोग बड़ी ही शांति से ये नजारा देख रहे है।
बुजुर्ग ने उठाया आयटम डांस का आनंद
JEEJAJI नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी पुरानी दालान जैसी जगह पर एक टूटी-फूटी चारपाई पर एक बेहद बुजुर्ग शख्स लेटा हुआ है। उसकी बढ़ी हुई दाढ़ी और पहनावा से वो कोई मुस्लिम बुजुर्गवार नजर आ रहे हैं। रजाई ओढ़कर लेटे हैं, वहीं उनके आगे एक सलवार शूट पहने एक लड़की अपना आयटम डांस पेश कर रही है। वो इस वृद्ध के आसपास पहुंचती है, तो वह उस पर पैसे लुटाना नहीं भूलता है।
क्या बुजुर्ग की अंतिम इच्छा पूरा करने करवाया गया मुजरा
इस महफिल में और भी कई लोग मौजूद हैं जो इस डांस को देख जरुर रहे हैं, लेकिन उनका पूरा ध्यान इस बुजुर्ग शख्स पर ही है। थोड़ा गमगीन नजर आ रहे हैं। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि इस मरणासन्न व्यक्ति की अंतिम इच्छा के लिए महफिल सजाई गई है । वहीं ये शौकीन अपनी हर हसरत को पूरा करना चाहता है। वो बार बाला पर पैसे लुटाता है। वहीं ये लड़की उसकी उम्र की परवाह ना करते हुए उसे परा अटेंशन देती है।