सार
कई लोगों को नशे में पता ही नहीं चलता कि वो क्या कर रहे हैं। नशे में शेर बनने वाले होश में आने पर चूहे जैसे हो जाते हैं। ज्यादातर लोग नशे में ही वो सब कर बैठते हैं जो नहीं करना चाहिए। ऐसे ही एक शराबी ने अपनी पत्नी और बच्चे को बाइक पर बिठाकर, गाड़ियों से भरी सड़क पर लापरवाही से बाइक चलाई। सिर्फ़ बाइक चलाना ही काफ़ी नहीं था, उसकी बाइक के पीछे उसकी पत्नी और छोटा बच्चा भी था। और तो और, बाइक चलाते-चलते उसकी पत्नी बाइक से गिर गई, लेकिन उसे पता ही नहीं चला। बच्चा अपने पापा को कसकर पकड़े हुए पीछे बैठा था, और अपनी माँ के गिरने की बात अपने पापा को बता भी नहीं पा रहा था। वो आदमी इतनी तेज़ी से दूसरी गाड़ियों के बीच बाइक चला रहा था।
उसी रास्ते से जा रहे दूसरे वाहन चालकों ने उसकी बाइक को रोककर उसे बताया कि उसकी पत्नी किलोमीटर पीछे बाइक से गिर गई है। तब जाकर उसे अपनी पत्नी के गिरने का एहसास हुआ। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि यह घटना कहाँ हुई, इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन वीडियो वायरल हो रहा है। उसे न तो अपनी पत्नी के गिरने का पता चला, न ही पीछे बैठे बच्चे का ख्याल आया। नशे में धुत होकर उसने लापरवाही से बाइक चलाई, जिससे बच्चे को भी चोट लग सकती थी।
वायरल वीडियो में, बाइक से गिरने के बाद महिला जब तक उठकर देखती है, तब तक उसका पति काफ़ी आगे निकल चुका होता है। पीछे वाले वाहन चालक उस बाइक सवार को "भाई-भाई" कहकर पुकारते हुए सुनाई दे रहे हैं, लेकिन वो बाइक नहीं रोकता। फिर एक बाइक सवार तेज़ी से उसके आगे जाकर उसे रुकने के लिए कहता है। वीडियो में दूसरे बाइक सवार उससे पूछते हुए सुनाई दे रहे हैं कि "कैसे तुम अपनी पत्नी को वहीं छोड़कर आ गए?"
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दी हैं। कई लोगों का कहना है कि उसने जानबूझकर ऐसा किया। कुछ लोगों ने सवाल किया कि बच्चा अपनी माँ के गिरने के बाद भी चुप क्यों बैठा रहा। कुछ लोगों ने महिला को दोष देते हुए कहा कि गिरते समय वो बच्चे को साथ क्यों नहीं ले गई। कई लोगों ने माँग की है कि नशे में गाड़ी चलाकर दूसरों की जान जोखिम में डालने वाले इस शख्स को गिरफ़्तार किया जाए।