सार

लगातार सिरदर्द, चक्कर आना, जी मचलाना और उल्टी की समस्या के साथ ब्लड प्रेशर का बढ़ते रहना ये ब्रेन ट्यूमर की समस्या हो सकती है।

ट्रेंडिंग डेस्क. लगातार सिरदर्द और उसके लक्षणों में बदलाव होना। 50 साल की उम्र के बाद हमेशा सिरदर्द, उल्टी आना, अचानक आखों में धुंधलापन आना और शरीर के किसी भाग में कमजारी फिल हो रही है तो इसे हल्के में नहीं लोना चाहिए। ये ब्रेन ट्यूमर के लक्षण भी हो सकते हैं। ब्रेन ट्यूमर कोशिकाओं को अनियंत्रित तरीके से बढ़ना है। यह जानलेवा भी हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- इस रबड़ की चप्पल देख हैरान हुए लोग, इतने दाम में तो आ जाएगी सोने की अंगूठी

दो तरह के होते हैं
यह दो प्रकार के होते हैं। प्राइमरी और सेकंडरी।  प्राइमरी ट्यूमर वे हैं जो किसी अन्य अंग से मस्तिक तक पहुंचता है। सेकंडरी ब्रेन ट्यूमर, प्राइमरी की तुलना में अधिक होते हैं। करीब 40 फीसदी ब्रेन ट्यूमर शरीर के अन्य भागों से मस्तिष्क तक पहुंचते हैं। 

ये हैं लक्षण
लगातार सिरदर्द, चक्कर आना, जी मचलाना और उल्टी की समस्या के साथ ब्लड प्रेशर का बढ़ते रहना ये ब्रेन ट्यूमर की समस्या हो सकती है। बढ़ती उम्र, रेडिएशन और बचपन में कैंसर होना भी कारण हो सकता है। इसका इलाज ट्यूमर के प्रकार और जगह पर भी निर्भर करता है। इसमें दवाइयों के साथ -साथ सर्जरी भी की जाती है। अगर कैंसर वाला ट्यूमर है तो कीमो, रेडिएशन और टॉरगेटेड थैरेपी की भी जरूरत होती है।

इसे भी पढ़ें- कोरोना के कारण बढ़ी नींद नहीं आने की प्रॉब्लम, इंटरनेट और मोबाइल का यूज दोगुना हुआ

बिना डॉक्टर की सलाह पर नही कराए सीटी-एक्सरे
बिना डॉक्टर की सलाह के सीटी स्कैन और एक्सरे नहीं करवाना चाहिए। इनसे भी ट्यूमर होता है। छोटे बच्चों को रेडिएशन का एक्सपोजर ज्यादा होने पर वयस्क होते-होते परेशानी पैदा कर सकता है।