एक तरफ लोग दिवाली की तैयारियां कर रहे हैं और घरों-दुकानों और ऑफिसों की साफ सफाई की जा रही है, तो दूसरी ओर सोशल मीडिया पर दिवाली सफाई के ढेर सारे मीम्स वायरल हो रहे हैं।

ट्रेंडिंग डेस्क : दीपावली (Deepawali 2022) का त्योहार इस बार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इसके लिए लोग पहले से ही तैयारियों में जुटे हुए हैं। घर की साफ-सफाई से लेकर, ऑफिस, दुकान और सब जगह को साफ किया जाता है, ताकि लक्ष्मी जी जब आपके द्वार आए तो आपके घर आंगन में सुख-समृद्धि साथ लेकर आए। ऐसे में दिवाली पर हर बार पहले से ही घर की साफ सफाई कर दी जाती है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर अलग ही माहौल छाया हुआ है। दरअसल, यहां दिवाली सफाई को लेकर ढेर सारे मीम्स बनाए गए हैं, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं कि किस तरह से दिवाली मीम्स (Diwali Safai memes) से पूरा सोशल मीडिया भरा पड़ा है...

दिवाली सफाई को लेकर ट्विटर पर मजेदार वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं। एक यूजर ने महाभारत का एक सीन शेयर किया। जिसमें एक देव कह रहे हैं कि मैं बहुत थक गया हूं और अब सोना चाहता हूं। इसे पोस्ट करते हुए लिखा गया कि मैं दिवाली की सफाई पूरी करने के बाद...

Scroll to load tweet…

अब भला पाकिस्तान के इन भाई साहब को कौन नहीं जानता? कोई भी मीम इनकी फोटो के बिना पूरा नहीं होता। तो जब दिवाली की सफाई की बारी आई तो यह भाई साहब हाथ में झाड़ू लिए नजर आ रहे हैं। जिसे फोटोशॉप कर इनके हाथ में थमाया गया है।

Scroll to load tweet…

हमने पहले ही कहा था कि तीसरे नंबर की फोटो देखकर आप अपने आप को हंसने से रोक नहीं पाएंगे। मशहूर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फेमस कैरेक्टर जेठालाल चंपकलाल गड़ा जब घर की साफ सफाई करते हैं, तो कुछ इस तरह से नजर आते हैं। सिर्फ जेठालाल ही नहीं हर लड़के की कंडीशन दिवाली की सफाई में ऐसी ही होगी।

Scroll to load tweet…

दिवाली की साफ सफाई करने के बाद हाथों की बैंड बज जाती है। इनकी हालत भी इन भाई साहब की तरह हो जाती है, जो हर तरफ से कटी और फटी हुई है।

Scroll to load tweet…

एक यूजर ने तो ट्रेन में लदे हुए लोगों का वीडियो शेयर किया है और इसे पोस्ट करते हुए लिखा कि दिवाली की सफाई के लिए एसिड की बोतल लेने जाते ग्राहक।

Scroll to load tweet…

कुछ इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है। जिसमें फेमस टीवी शो खिचड़ी का कैरेक्टर हनसा कह रही हैं कि मैं तो थक गई। कुछ ऐसी ही हालत दिवाली की सफाई के नाम पर सिर्फ घर के पंखे साफ करने के हर दिन 10 मिनट बाद मेरी होती है।

Scroll to load tweet…

साफ सफाई में यह भाई साहब इतना सीरियस हो गए कि घर की टीवी और कंप्यूटर भी पानी से घिस-घिस के साफ करने लगे।

Scroll to load tweet…

mughal-e-azam की यह फोटो भी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें अनारकली सो रही है और सलीम कह रहे हैं- उठो अनारकली बहुत खेल लिया गरबा अब दिवाली की सफाई भी कर लो।

Scroll to load tweet…

ये भी पढ़ें- Dhanteras 2022: धनतेरस पर सोना खरीदना क्यों माना जाता है शुभ? जानें इस परंपरा के पीछे की वजह

Diwali 2022: दीपावली की रात भूलकर भी न करें ये 5 काम, देवी लक्ष्मी तुरंत चली जाएंगी आपका घर छोड़कर