- Home
- Viral
- Imran Khan Arrest : इमरान खान की गिरफ्तारी पर लाहौर में भड़का दंगा, गोलियां, बमबाजी व आगजनी, 10 तस्वीरों में देखें हिंसा में जलता पाकिस्तान
Imran Khan Arrest : इमरान खान की गिरफ्तारी पर लाहौर में भड़का दंगा, गोलियां, बमबाजी व आगजनी, 10 तस्वीरों में देखें हिंसा में जलता पाकिस्तान
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर लाहौर में दंगे भड़क गए हैं। उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस व सुरक्षा टीमों पर उनके समर्थकों ने जोरदार हमला कर दिया। 10 तस्वीरों में देखें किस तरह पाकिस्तान के लाहौर में भड़की हिंसा…
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
बता दें कि इमरान खान के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है, जिसके बाद उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर अटैक कर दिया। जवाबी कार्रवाई में कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
वहीं आरोप लगाए जा रहे हैं कि गिरफ्तारी के नाम पर इमरान खान के घर पर हमला किया गया है। उनपर गोलियां व आंसूगैस के गोले दागे गए। ये जानकारी लगते ही भारी संख्या में कार्यकर्ता यहां पहुंचे और हिंसा ने बड़ा रूप ले लिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारी संख्या में पुलिस बल ने इमरान खान के घर को घेरा हुआ था पर समर्थकों के कारण उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
बता दें कि तोशाखाना मामले में इमरान खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
हालांकि, लाख कोशिश के बावजूद पुलिस पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
इसी बीच इमरान खान ने एक वीडियो जारी कर इसे अपनी हत्या की साजिश बताया है।
इमरान खाना द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में वे टेबल पर बैठे नजर आ रहे हैं और टेबल पर दर्जनों आंसूगैस के गोले पड़े हैं।
तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी की प्लानिंग पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ सभी मामलों को खत्म करने के प्लान का हिस्सा है।
इमरान खान ने आगे कहा कि अगर मुझे कुछ हुआ तो आप सभी को साबित करना है कि देश मेरे बिना भी संघर्ष जारी रखेगा।
इमरान ने कहा कि वे कोर्ट में आश्वासन दे चुके हैं कि वे जल्द पेश होंगे। इसके बावजूद उनके साथ ऐसा सलूक हो रहा है।