सार
China Viral Case: चीनी महिला ने पति और उसकी mistress की जासूसी कर वीडियो ऑनलाइन अपलोड किए। कोर्ट ने वीडियो हटाने का आदेश दिया, लेकिन प्रेमिका को मुआवज़ा नहीं मिला। जानें पूरा मामला।
Wife spy video: पति की बेवफाई से आहत एक चीनी महिला ने ऐसा कदम उठाया जिसके बाद सोशल मीडिया पर प्राइवेसी को लेकर बहस छिड़ गई। महिला ने अपने पति और उसकी प्रेमिका के किराए के घर में स्पाई कैमरा लगा दिया। सर्विलांस कैमरा से वह पति और प्रेमिका के प्राइवेट मूमेंट्स की रिकॉर्डिंग करने लगी और उसे इंटरनेट पर अपलोड कर दिया। इस घटना के बाद प्रेमिका ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अब चीन की वुज़हौ म्यूनिसिपल इंटरमीडिएट पीपल्स कोर्ट ने महिला को ये वीडियो हटाने का आदेश दिया है। हालांकि, कोर्ट ने प्रेमिका को किसी तरह का मुआवजा देने का आदेश नहीं दिया।
कैमरे से बेनकाब हुआ रिश्ता, वीडियो हुआ वायरल
यह मामला अगस्त 2023 का है जब वांग नामक महिला ने अपने किराए के फ्लैट में एक छुपा कैमरा खोजा, जहां वह अपने पार्टनर हू के साथ रहती थी। हू, पहले से शादीशुदा था। हू की पत्नी ली ने अपने भाई-बहनों के साथ मिलकर ये कैमरा लगाया था। वीडियो में कपल के intimate moments कैद हुए और बाद में इन्हें ऑनलाइन अपलोड कर लाखों बार देखा गया।
पुलिस के कहने के बावजूद नहीं हटाए वीडियो
पुलिस द्वारा वीडियो हटाने की अपील के बावजूद ली ने इनकार कर दिया। इसके बाद वांग ने ली और उसके भाई-बहनों के खिलाफ मुकदमा दायर किया जिसमें प्राइवेसी राइट्स, रेपुटेशन और इमेज राइट्स के उल्लंघन का आरोप लगाया गया। साथ ही वांग ने मुआवज़ा, सार्वजनिक माफी और सभी कंटेंट हटाने की मांग की।
अधिकारों का उल्लंघन हुआ, लेकिन मुआवज़ा नहीं मिलेगा
टेंग काउंटी कोर्ट ने माना कि ली ने वांग के निजता अधिकारों का उल्लंघन किया है लेकिन spiritual damage और public apology की मांग को खारिज कर दिया। अपील के बाद भी वुज़हौ कोर्ट ने यह निर्णय बरकरार रखा।
कोर्ट ने माना कि वांग ने एक शादीशुदा व्यक्ति के साथ संबंध बनाकर पब्लिक ऑर्डर और सामाजिक वैल्यूस का उल्लंघन किया। वहीं, ली की कार्रवाई को सीमाओं से परे बताया गया। हालांकि, वांग के मेंटल हेल्थ पर कोई गहरा प्रभाव साबित नहीं हुआ इसलिए मुआवज़े और माफी की मांग खारिज कर दी गई।
बच्चे की सुरक्षा के लिए लगाया कैमरा
ली ने अपने बचाव में कहा कि उसने कैमरा इसलिए लगाया क्योंकि यह घर उसके पति का था और वह बच्चे की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहती थी। वीडियो शेयर करना उसके लिए पति की बेवफाई के खिलाफ प्रतिक्रिया थी।
सोशल मीडिया बंटा
यह मामला चीन में तेजी से वायरल हो गया है। कुछ लोगों का कहना है कि प्रेमिका का मुआवज़ा मांगना हास्यास्पद है, वहीं कुछ का मानना है कि पत्नी को धोखे का सबूत जुटाने का हक है। एक यूज़र ने लिखा कि एक mistress का मुआवज़ा मांगना बेतुका है। तो वहीं दूसरा कमेंट आया कि अगर surveillance footage नहीं होती तो पत्नी कैसे धोखा साबित करती?