सीए की परीक्षा पास करना आसान नहीं होता, खासकर पहले अटेम्प्ट में. पढ़ाई के साथ-साथ धैर्य, दोस्तों और परिवार वालों का सपोर्ट भी बहुत जरूरी होता है।

एग्जाम (Exam) से पहले टेंशन होना आम बात है. खासकर जब बात सीए एग्जाम की हो तो फिर कहना ही क्या? दिन के 24 घंटे पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स भी एग्जाम से पहले घबरा जाते हैं. परीक्षा के समय घरवाले, दोस्त भले ही गुड लक बोलें, लेकिन स्टूडेंट्स को कुछ सुनाई नहीं देता. ऐसे टेंशन भरे माहौल में अगर कोई माइंड फ्रेश करने वाला गिफ्ट मिल जाए तो स्टूडेंट कुछ देर के लिए चिल कर सकता है. हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक महत्वाकांक्षी चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) ने अपने दोस्त द्वारा गिफ्ट किए गए केक की फोटो शेयर की है. इस पोस्ट को देखकर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. 

rajma chawal haver नाम के एक्स अकाउंट से केक की फोटो शेयर की गई है. इसके साथ कैप्शन लिखा है कि कल सीए (CA) का एग्जाम है और मेरे दोस्त ने मुझे ये दिया है. फोटो में आप एक सफेद रंग का केक देख सकते हैं. इसके ऊपर माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का हरा लोगो बना हुआ है. केक पर 'फ्रिक इन द शीट' (Freak in the sheet) लिखा हुआ है. इसे भी हरे रंग से ही लिखा गया है. यह केक सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. 

 

इस पोस्ट को अब तक एक लाख 60 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 9 हजार से ज्यादा लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स आ चुके हैं. लोगों ने दोस्त द्वारा दिए गए इस अनोखे केक की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा कि सच्चे मायने में बहुत ही अच्छा दोस्त है तो दूसरे यूजर ने लिखा कि ऐसे दोस्त कहां मिलते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि अगले साल जब मैं इस सिचुएशन में रहूंगा तो मेरे दोस्त और घरवाले ऐसा ही कुछ करेंगे. 

कुछ यूजर्स ने इस केक को बहुत ही सुंदर बताया है और कहा है कि वे भी अपने बर्थडे या किसी खास मौके पर इसे ट्राई करेंगे. इतना ही नहीं, यूजर्स ने सीए की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र को शुभकामनाएं भी दी हैं. 

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) 12 सितंबर को सीए इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन कर रहा है. भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की परीक्षाएं तीन चरणों में होती हैं. फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल. समूह 2 की इंटरमीडिएट परीक्षाएं 19, 21 और 23 सितंबर को आयोजित की जानी हैं. चार्टर्ड अकाउंटेंट अपने काम में माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह फाइनेंशियल एनालिसिस और डेटा मैनेजमेंट में मददगार होता है. यही वजह है कि छात्र के दोस्त ने केक पर माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का लोगो बनवाया है. 

 

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक, सीए परीक्षा पास करके चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए 10वीं कक्षा के बाद कॉमर्स विषय चुनना होता है. 12वीं पास करने के बाद सीए फाउंडेशन कोर्स में दाखिला लेना होता है. सीए फाउंडेशन में आपको 4 विषयों की पढ़ाई करनी होती है. 

Scroll to load tweet…