सार
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स चिमनी में नोटों का बंडल जलाकर आग ताप रहा है। करोड़ों रुपये जलाने वाला ये शख्स कौन है? देखे वीडियो।
वायरल न्यूज, burning money chimney social media influencer feder balvanovich । अमीरों के लिए पैसों का कोई मोल नहीं होता, वे अपनी सुविधा के लिए कितना भी पैसा खर्च कर सकते हैं। यहां हम एक ऐसे सनकी शख्स के बारे में आपको बता रहे हैं। जिसने सर्दी लगने पर नोटों के बंडल जलाकर आग तापी । आपने 70-80 के दशक में फिल्मों में रईसों के बंगलों में एक चिमनी देखी होगी, अक्सर विलेन इसके अंगारों को अलटते-पलटते कोई धांसू डायलॉग बोलते दिखते । कई बार इसका इस्तेमाल जिस्मों की आग के तौर पर प्रदर्शित किया जाता था। वहीं गुस्सा दिखाने के लिए प्रतीकात्मक तौर पर दिखाया जाता था। लेकिन हर बार इसमें लकड़ी या कोयला ही दिखाया गया है,अब इसी चिमन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन आग नोटों का बंडल से जलाई जा रही है।
घर को गर्म करने डाले फूंक डाले करोड़ों रुपए ?
@mr.good.luck_ इंस्टा अकाउंट शेयर की गई इस क्लिप में देखा जा सकता है कि ब्लैक कोट, स्टाइलिश कैप और सनग्लासेज़ पहने युवा के घर के अंदर चिमनी जल रही है। वहीं ये एक मेज पर नोटों का बंडल रखे हुए है। जो एक- एक करके इस आग में नोटों का बंडल डालता जाता है। मेज पर रखे रुपए करोड़ों में हो सकते हैं।
वायरल हुआ नोटों के जलाने का वीडियो
नोटों से आग तापने वाला ये शख्स फेडर बालवानोविच है, जो अमेरिकी में रहता है। दरअसल ये एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है। जो अजीबोगरीब वीडियो शेयर करता रहता है। नोटों के साथ खेल करने वाला ये कोई पहला वीडियो नहीं है, इससे पहले भी वे कई बार सड़कों पर नोट उड़ाते हुए नजर आए है। @mr.good.luck_ इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर क्लिप को 13 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले है। 44 हजार लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें-
कितना मुश्किल होता है भीख मांगना ! ये वायरल वीडियो देख हो जाएगा मालूम