सार
एक रेडिट यूजर की पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें उसने बेंगलुरु के ट्रैफिक का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर की वजह से एक लड़की से उसका रोमांस शुरू हुआ और पांच साल बाद जब वो आज उसकी पत्नी बन चुकी है, मगर फ्लाईओवर नहीं बन सका।
बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु आईटी उद्योग के साथ-साथ अपनी भीड़भाड़ वाली सड़कों के लिए भी मशहूर है। वहीं, शहर की गड्ढों वाली सड़कें भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। ये गड्ढे न केवल ड्राइवर्स के लिए परेशानी कारण बनते हैं बल्कि, जानलेवा भी साबित हो चुके हैं। बहरहाल, कई बार कुछ चीजें निगेटिव कांसेप्ट के साथ-साथ पॉजिटिव चीजें भी छोड़ जाती हैं। ऐसी ही एक रियल स्टोरी हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसे एक यूजर ने अपने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पोस्ट किया है।
हालांकि, यूजर ने अपनी रियल स्टोरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर पोस्ट किया था, जबकि बाद में उसका स्क्रीनशॉट ट्विटर पर भी पोस्ट किया, जहां से यह खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स उनकी स्टोरी पढ़ने के बाद अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। इस यूजर ने सोशल मीडिया पर बताया कि कैसे बेंगलुरु के ट्रैफिक जाम की वजह से उसका घर बस पाया। इस ट्रैफिक की वजह से उसे अपनी पत्नी जो, तब उसकी सिर्फ दोस्त थी, उसके साथ डिनर करने का मौका मिला और वहीं से दोनों ने एकदूसरे को डेट करना शुरू किया। तीन साल तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी की और अब शादी को भी करीब ढाई साल बीत चुके हैं, मगर जिस फ्लाइओवर की वजह से यह सब शुरू हुआ, वह आज करीब साढ़े पांच साल बाद भी पूरा नहीं हो सका।
इस रेडिट यूजर ने बताया कि करीब पांच साल पहले वह और उनकी मौजूदा पत्नी, जो सिर्फ तब दोस्त थीं, उन्हें छोड़ने के लिए उनके घर जा रहा था। सोनी वर्ल्ड सिग्नल के पास इजीपुरा फ्लाईओवर बन रहा था, जिसकी वजह से भयंकर ट्रैफिक जाम लगा था। यहां जाम की समस्या काफी पहले से चली आ रही थी। हमें लगा कि यह कुछ देर में खत्म हो जाएगा, मगर ऐसा नहीं हुआ। भूख से हम बेहाल हो रहे थे और जाम में देर तक फंसे रहने की वजह से हमारा मूड भी खराब हो रहा था। हमने अपना रूट बदल लिया और दूसरे रास्ते से घर जाने की सोची, मगर इससे पहले हमने एकसाथ डिनर करने का फैसला किया। यहीं से हमारा रोमांटिक डेट शुरू हुआ और यह करीब तीन साल तक चला। आज करीब साढ़े पांच साल बाद जब हम डेटिंग कर चुके और शादी को भी ढाई साल बीत चुके हैं और मेरी दोस्त पहले मेरी प्रेमिका बनी और अब पत्नी है, मगर ढाई किलोमीटर का यह फ्लाईओवर आज तक नहीं बना और न ही इस रूट पर जाम की समस्या खत्म हुई।
ट्विटर पर इस यूजर ने रेडिट पोस्ट का स्क्रीन शॉट शेयर किया है, जिस पर बहुत से यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं। यूजर्स ने इसे शानदार लव स्टोरी बताया है और कुछ यूजर्स ने बेंगलुरु में अपने भीड़भाड़ वाले ट्रैफिक जाम तथा इस दौरान महसूस किए गए बुरे अनुभव का जिक्र किया है। एक यूजर ने लिखा, मैं समझ सकता हूं इसे, क्योंकि मैं भी जब से बेंगलुरु में रह रहा हूं, यह फ्लाईओवर आज तक नहीं बना। बहरहाल, शहर में भले ही जाम की समस्या की है, मगर लोगों ने इससे तालमेल बिठा लिया है या कहें कि वे इसके आदती हो गए हैं।
बुजर्ग पति का वृद्ध महिला कैसे रख रही खास ख्याल.. भावुक कर देगा यह दिल छू लेना वाला वीडियो