सार

ढाका यूनिवर्सिटी में ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ छात्राओं ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। कुलपति के घर के बाहर बॉलीवुड गानों पर ठुमके लगाकर उन्होंने अपनी आवाज उठाई।

वायरल न्यूज, bangladesh hindu attacks dhaka university students noise pollution । बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले नहीं रुक रहे हैं। भरत के विरोध के बावजूद कट्टर मुस्लिम हिंदुओं के घर जला रहे हैं, मंदिरों में तोड़फोड़ जारी है। इस बीच इस इस्मालिक देश में छात्र-छात्राओं का नया कारनामा सुर्खियां बटोर रहा है। ढाका में बांग्लादेश में छात्रों के एक गुट ने ध्वनि प्रदूषण ( noise pollution ) के खिलाफ यूनिवर्सिटी के द्वारा कार्रवाई नहीं करने के खिलाफ आपत्तिजनक विरोध करने पर उतारू हो गए।

बांग्लादेशी छात्राओं ने लगाए बॉलीवुड सॉन्ग पर ठुमके

@iSoumikSaheb एक्स अकाउंट पर शेयर किए वीडियो में ढाका के छात्र-छात्राओं को सड़क पर बॉलीवुड गानों पर थिरकते हुए देखा जा सकता है। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि ये सभी ढाका यूनिवर्सिटी के कुलपति के घर के बाहर ये अशोभनीय हरकत कर रहे थे। लड़कियां, सपना चौधरी के फेमस सॉन्ग "तेरी आख्या का यो काजल" पर नृत्य कर रही थीं। इसके बाद स्पीकर पर बजरंगी भाईजान का गाना आज की पार्टी मेरी तरफ से बजने लगता है, इस पर छात्र-छात्राएं मिलकर नाचने लगते हैं।

क्या है मामला

ढाका विश्वविद्यालय की महिला हॉस्टलर्स की ये लड़कियां ऐसा क्यों कर रही है, इस वीडियो पर किए गए एक कॉमेन्ट से पता चलता है। जिसमें कहा गया है कि छात्र-छात्राएं अपने हॉस्टल के बाहर शोर के बारे में शिकायतों को अनसुना करने के बाद छात्राओं ने वीसी हाउस के सामने लाउडस्पीकर लगा दिए।"

 

 

कुलपति को सबक सिखाने छात्राओं ने पार की हदें

एक ट्वीट में दावा किया गया, “ढाका यूनिवर्सिटी के वीसी ने कथित तौर पर महिला हॉल के पास ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, इसलिए छात्राओं ने वीसी हाउस के सामने लाउडस्पीकर लगा दिए।” बांग्लादेश में छात्रों के उग्र प्रदर्शन ने ही शेख हसीना को सत्ता से बेदखल कर दिया था । इसके बाद उन्होंने भारत में शरण ली हुई है।

ये भी पढ़ें- 

कितना मुश्किल होता है भीख मांगना ! ये वायरल वीडियो देख हो जाएगा मालूम