सार
पुलिस सूत्रों का कहना है सुसाइड नोट में सेना अधिकारी ने पत्नी की हत्या करना स्वीकारा है। घटना रविवार रात की है।
ट्रेंडिंग डेस्क. पंजाब में सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल ने बीती रात अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद सुसाइड कर लिया। पंजाब पुलिस के मुताबिक घटना फिराेजपुर की है। सेना अधिकारी के घर से उनका और उनकी पत्नी का शव बरामद हुआ है। साथ ही एक सुसाइड नोट मिलने की बात भी कही जा रही है, जिसे पुलिस ने जांच में लिया है।
क्या इस वजह से की पत्नी की हत्या?
पुलिस सूत्रों का कहना है कि सुसाइड नोट में सेना अधिकारी ने पत्नी की हत्या करना स्वीकारा है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि लंबे समय से सेना अधिकारी और उनकी पत्नी के वैवाहिक संबंध ठीक नहीं चल रहे थे। किसी बात को लेकर लेफ्टिनेंट कर्नल काफी नाराज चल रहे थे। सेना के अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि वैवाहिक मुद्दे को लेकर पति-पत्नी की काउंसलिंग भी चल रही थी। इसी बीच रविवार रात लेफ्टिनेंट कर्नल ने ये कदम उठा लिया।
दिसंबर में भी हुई थी ऐसी घटना
इससे पहले 21 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर में आर्मी के मेजर ने कथित तौर पर खुद को AK-47 से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले की भी जांच जारी है। बता दें कि 29 वर्षीय मेजर दिल्ली के प्रियदर्शिनी विहार के रहने वाले थे।
खबर अपडेट हो रही है...
यह भी पढ़ें : मौत का वीडियो : बेचैनी और घबराहट के बाद दवाई की दुकान पहुंचा था शख्स, तभी हार्ट अटैक से चली गई जान