सार

फर्स्ट अप्रैल (First April) को ज्यादातर लोग मजाक और मस्ती के मूड में रहते हैं। सामने वाले के साथ मजेदार हरकतें करने के बाद चिल्लाकर बोलते हैं, अप्रैल फूल (April Fool) बनाया। ध्यान रहे मस्ती और मजाक किसी को दुख या चोट पहुंचाने वाला न हो तो किसी को गुस्सा नहीं आएगा। 
 

नई दिल्ली। April Fools day 2022: हर साल अप्रैल महीने की पहली तारीख (First April) अप्रैल फूल (April Fool) के तौर पर चर्चित है। इस दिन ज्यादातर लोग मजाक के मूड में रहते हैं। किसी को अप्रैल फूल (April Fools day 2022) बनाएंगे, तो उन्हें गुस्सा नहीं आएगा। फिर इसमें आपका कोई कसूर भी नहीं होगा, जो किसी को गुस्सा आए, क्योंकि आज के लिए तो यह जमाने का खास दस्तूर है। हां, मजाक के बाद चिल्लाते हुए अप्रैल फूल या अप्रैल फूल बनाया बोलना मत भूलिएगा, क्योंकि यह भी इस दिन की खास परंपरा है। 

वैसे, अप्रैल  फूल क्यों मनाते हैं, इसको  लेकर अलग-अलग मत है। कोई इसे फ्रांस (France) से जोड़ता है तो कोई इजिप्ट (Egypt) यानी मिस्र से। कुछ  लोग इसे स्कॉटलैंड (Scotland) से भी जोड़कर देखते हैं। हालांकि, कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, भारत में अप्रैल फूल पर बॉलिवुड (Bollywood Movies) में फिल्म भी बनी है और गाना भी, जो आज के दिन देखा-सुना जाता है। 

हंसी ठिठोली मुस्कान लाने वाली हो, नुकसान पहुंचाने वाली नहीं 
हालांकि, इस बात का ध्यान जरूर रखिए कि जो मजाक या ठिठोली आप जिससे भी कर रहे हैं, उससे किसी को नुकसान नहीं हो और न ही चोट पहुंचे। वैसे, साल में यही एक दिन होता है जब आप प्रियजनों के साथ मजाक में कुछ हंस-बोल सकते हैं और उन्हें बुरा नहीं लगेगा। कोशिश किजिए की यह मजाक खुशी देने वाला हो और सामने वाले के चेहरे पर भी हंसी ला सके। 

मजाक के लिए सुबह सबसे अच्छा, तब लोगों को तारीख याद नहीं रहती 
यह दिन हंसी मजाक के लिए है, अपनी बात को और हरकतों को सिर्फ इसी के लिए रहने दें। किसी को धोखा देने, गलत जानकारी देने या फिर चोट पहुंचाने की नीयत से ऐसा कुछ नहीं करें, जिससे दूसरे दुखी हों या उन्हें परेशान होना पड़े। यही नहीं, मजाक और मस्ती दिन की शुरुआत के समय ही अच्छा लगता है, जब लोगों को याद नहीं रहता और वे अप्रैल फूल बन जाते हैं। बाद में उन्हें याद आता है कि उनके साथ तो गेम हो गया। मगर जैसे-जैसे दिन ढलता जाता है और लोगों के जेहन में ये बात आ जाती है कि आज फर्स्ट अप्रैल है और उन्हें अप्रैल फूल बनाया जा रहा है, तब मजाक मस्ती काम नहीं करती। 

हटके में खबरें और भी हैं..

यह भी पढ़ें: शख्स ने जिस पालतू कुत्ते को घर की हिफाजत के लिए रखा, वही बेटी को नोच-नोचकर खा गया 

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में हालात बदतर! नागरिकों के लिए चप्पल की हो गई कमी, जानें क्या हो रही अजीब अपील   

यह भी पढ़ें: शादीशुदा महिलाओं ने पुलिस से की शिकायत, कहा- यह हमें एक खास ऑफर देता है 

यह भी पढ़ें: सरकारी बस में सफर कर रहे मुर्गे का कटा टिकट, जाने फिर क्या हुआ