सार
बच्चे हमारी तरह नहीं सोचते। इसलिए कई सवालों के जवाब उनके पास हमारे वाले नहीं होते। जब हम खुद बच्चे थे, तो कई सवालों के ऐसे जवाब देते थे, जिन्हें आज याद करके हंसी आती है, है ना? ऐसे ही एक नौ साल के बच्चे ने अपने होमवर्क में कुछ सवालों के जो जवाब दिए हैं, वो सबको हंसा रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि ये Blinkit का सबसे अच्छा विज्ञापन है।
बच्चे की मम्मी ने ही उसके जवाब सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। नौ साल के दक्षिण को स्कूल से एक असाइनमेंट मिला था। असाइनमेंट में लिखा था कि घर में इस्तेमाल होने वाली खाने-पीने की चीजों की लिस्ट बनाओ और बताओ कि ये कहां से आती हैं। ज्यादातर सवालों के जवाब उसने सही और साफ-साफ दिए। लेकिन, वो जवाब किसी ने सोचे नहीं थे, और यही वजह है कि लोग हंस रहे हैं।
फल, सब्जियां, चावल, ब्रेड, चीनी, गेहूं, दूध, तेल जैसी कई किराने की चीजें कहां से आती हैं, इस सवाल का दक्षिण ने एक ही जवाब दिया। उसने हर चीज के लिए "Blinkit" लिखा। मांस कहां से आता है, इसके जवाब में उसने "Licious" लिखा।
खैर, दक्षिण की मम्मी ने बेटे के ये मजेदार जवाब सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए। सोशल मीडिया पर ये जवाब लोगों को खूब हंसा रहे हैं। कई लोग पूछ रहे हैं कि "Blinkit को इससे अच्छा विज्ञापन और क्या मिलेगा?"