सार

Budget Summer Vacation Planning: गर्मियों की छुट्टियों में घूमने का प्लान है? बजट की चिंता छोड़िए! सस्ते में ठहरने, खाने और घूमने के ये टिप्स आपके वेकेशन को बनाएंगे यादगार।

बच्चों के एग्जाम खत्म हो चुके हैं और गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गई है, ऐसे में बच्चे साल भर बाद गर्मियों में फ्री होते हैं, जिसमें वे समर वेकेशन पर जाना चाहते हैं। बच्चों के अलावा पेरेंट्स भी गर्मियों का इंतजार करते हैं कि बच्चों की छुट्टियों में साथ कही बाहर जाएं। गर्मियों की छुट्टियों में घूमने का मजा तभी आता है जब जेब पर ज्यादा बोझ न पड़े। अगर आप भी अपने समर वेकेशन को बजट-फ्रेंडली बनाना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपकी काफी मदद करेंगे।

समर वेकेशन के लिए यूं बनाएं बजट फ्रेंडली प्लान

1. सस्ते और अच्छे ठहरने की करें प्लानिंग

  • होटल्स की बजाय होमस्टे, हॉस्टल्स, एयरबीएनबी या धर्मशालाओं में ठहरने का विकल्प चुनें।
  • ग्रुप में ट्रैवल कर रहे हैं तो अपार्टमेंट रेंट पर लेकर पैसे बचा सकते हैं।
  • ऑफ-सीजन में बुकिंग करने से अच्छे डिस्काउंट मिल सकते हैं।

2. बजट-फ्रेंडली ट्रांसपोर्ट का करें चुनाव

  • फ्लाइट टिकट बुक करने से पहले इंकॉग्निटो मोड में रेट्स चेक करें, इससे सस्ते ऑप्शन मिल सकते हैं।
  • लोकल ट्रांसपोर्ट जैसे मेट्रो, बस या शेयरिंग टैक्सी का इस्तेमाल करें।
  • अगर दूरी कम है, तो साइकिल या वॉकिंग टूर से ट्रैवल का मजा लें और पैसे भी बचाएं।

3. सस्ता और टेस्टी खाना करें एंजॉय

  • होटल के बजाय लोकल स्ट्रीट फूड ट्राई करें, जो टेस्टी और किफायती दोनों होता है।
  • ट्रिप पर जाते समय कुछ इंस्टेंट स्नैक्स और पैक्ड फूड साथ रखें, ताकि बार-बार बाहर खाने का खर्च बच सके।
  • होमस्टे या हॉस्टल में ठहरे हैं तो अपना खाना खुद बनाने का ऑप्शन भी चुन सकते हैं।

4. सही जगह से करें शॉपिंग

  • मशहूर टूरिस्ट मार्केट की बजाय लोकल बाजारों और थोक मार्केट्स से खरीदारी करें।
  • बार्गेनिंग करना न भूलें, इससे आपको सामान सस्ता मिल सकता है।
  • अगर कोई खास चीज खरीदनी है तो पहले ऑनलाइन प्राइस और लोकल मार्केट प्राइस की तुलना कर लें।

5. एंट्री फीस और एक्टिविटीज में करें सेविंग

  • घूमने के लिए फ्री एंट्री वाले म्यूजियम, पार्क और टूरिस्ट स्पॉट को प्राथमिकता दें।
  • किसी भी टूरिस्ट प्लेस पर जाने से पहले ऑनलाइन डिस्काउंट टिकट्स देखें, जिससे एंट्री फीस पर बचत हो सकती है।
  • एडवेंचर एक्टिविटीज में ग्रुप डिस्काउंट का फायदा उठाएं।