सार
Most Common Summer Travel Mistakes: गर्मियों में घूमने जा रहे हैं? मौसम, सामान, और सेहत का ध्यान रखें! वरना ट्रिप बन जाएगी सिरदर्द।
गर्मियों की छुट्टियां आते ही घूमने-फिरने का प्लान बनना शुरू हो जाता है। चाहे हिल स्टेशन की ठंडी वादियां हों या बीच साइड डेस्टिनेशन, समर ट्रेवल का अपना अलग ही मजा होता है। लेकिन अगर सही प्लानिंग न हो, तो यह मजेदार ट्रिप एक बुरा सपना भी बन सकती है। अक्सर लोग गर्मियों में ट्रैवल के दौरान छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे उनका सफर थकान भरा और परेशानियों से भरा हो जाता है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी समर ट्रिप यादगार और मजेदार बने, तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। इस आर्टिकल में हम आपको उन बड़ी गलतियों के बारे में बताएंगे, जो गर्मी में ट्रैवल करते समय लोग अक्सर करते हैं। इनसे बचे रहेंगे तो आपकी ट्रिप 100% एन्जॉयबल और स्मूद रहेगी!
1. मौसम और ओवरप्लानिंग से बचें
गर्मियों में कुछ डेस्टिनेशन बहुत ज्यादा गर्म हो सकते हैं। बिना वेदर चेक किए ट्रिप प्लान करना एक बड़ी गलती हो सकती है। हमेशा अपनी डेस्टिनेशन का तापमान और मौसम की स्थिति पहले से जांच लें। हर दिन की टाइट शेड्यूलिंग से ट्रिप एंजॉय करने की बजाय थकावट ज्यादा हो सकती है। कुछ फ्री टाइम रखें ताकि आप जगह को सही से एक्सप्लोर कर सकें और बिना भागदौड़ के एंजॉय कर सकें।
2. जरूरत से ज्यादा सामान पैक करना
बहुत ज्यादा कपड़े और अनावश्यक सामान ले जाना आपकी यात्रा को मुश्किल बना सकता है। ट्रैवल लाइट करें और सिर्फ जरूरी चीजें ही पैक करें, जैसे कॉटन कपड़े, सनस्क्रीन, वाटर बॉटल और आरामदायक फुटवियर।
3. हाइड्रेशन को इग्नोर करना
गर्मियों में शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। कम पानी पीना आपको डिहाइड्रेशन और हीटस्ट्रोक का शिकार बना सकता है। सफर के दौरान हमेशा अपनी पानी की बोतल साथ रखें और नारियल पानी या हेल्दी ड्रिंक्स पीते रहें।
4. गलत ट्रैवल टाइमिंग चुनना और फूड लापरवाही
अगर आप दिन के सबसे गर्म समय (12 से 3 बजे) में सफर करते हैं, तो आपको ज्यादा थकान और परेशानी हो सकती है। कोशिश करें कि सुबह जल्दी या शाम को ट्रैवल करें, ताकि गर्मी से बचा जा सके। नई जगह पर हर चीज ट्राय करने के चक्कर में लोकल फूड को लेकर लापरवाही करना आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है। स्ट्रीट फूड खाने से पहले उसकी साफ-सफाई का ध्यान रखें और हमेशा बोतलबंद पानी पिएं।
5. स्किन केयर और सनस्क्रीन भूल जाना
तेज धूप आपकी स्किन को डैमेज कर सकती है। अगर आप सनस्क्रीन नहीं लगाते हैं, तो टैनिंग, सनबर्न और स्किन एलर्जी का सामना करना पड़ सकता है। SPF 30+ वाला सनस्क्रीन हमेशा साथ रखें और हर 3-4 घंटे में दोबारा लगाएं। साथ अक्सर लोग ट्रिप पर जरूरी दवाइयां और फर्स्ट-ऐड किट साथ रखना भूल जाते हैं। सफर के दौरान सिरदर्द, उल्टी, पेट दर्द या एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए दवाइयां साथ ले जाना न भूलें।