सार
रिसर्च कंपनी के मुताबिक पासवर्ड '123456' को एक सेकेंड से भी कम समय में क्रैक किया जा सकता है। कंपनी ने 50 देशों का विश्लेषण किया और 50 देशों में से 43 देशों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड '123456' था।
टेक डेस्क. पासवर्ड प्रबंधन सेवा नॉर्डपास (Nordpass) ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें इंडिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले पासवर्ड की लिस्ट है। इस लिस्ट में जो पासवर्ड के नाम दिये गये हैं उनको पढ़कर आप हक्के-बक्के रह जाएंगे। आपको बता दें कि सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड 123456 है। इससे ज्यादा आश्चर्य आपको ये जानकर होगा कि इस पासवर्ड का इस्तेमाल साल 2020 में करीब 25 लाख 43 हज़ार बार हुआ है। और इस साल यानी 2021 में इसका इस्तेमाल करीब 1 करोड़ से भी ज्यादा बार हुआ है। ये रिपोर्ट हमें ये बताने के लिये काफी है कि हम खुद के साथ अपने डेटा को लेकर कितना बेफिक्र हैं।
ये हैं सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले पासवर्ड
रिसर्च कंपनी के मुताबिक पासवर्ड '123456' को एक सेकेंड से भी कम समय में क्रैक किया जा सकता है। कंपनी ने 50 देशों का विश्लेषण किया और 50 देशों में से 43 देशों में सबसे ज्यादा2 इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड '123456' था। दूसरी ओर, भारत में, 'Password' सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड था। इसे देश मे कुल 17 लाख यूजर ने अपना पासवर्ड की तौर पर इस्तेमाल किया था। 'Password' के बाद भारत में टॉप 10 कॉमन पासवर्ड 12345, 123456, 12345678, 123456789, india123, 1234567890, 1234567 और qwerty हैं। भारत में लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले दूसरे पासवर्ड "I Love You", "Krishna", "Sairam" हैं।
भारतीय महिलाओं ने किया सबसे ज्यादा इस पासवर्ड का इस्तेमाल
अगर वही बात करें महिलाओं की तो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले पासवर्ड " Priyanka", " Snajay", " Rakesh" जैसे पासवर्ड का इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद अब तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला कॉमन पासवर्ड है " I Love You Babu" , I Love You , Sweetheart, Sunshine, जैसे टुच्चे पासवर्ड का इस्तेमाल किया गया है। रिसर्च में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि जो पासवर्ड जितना आसान होंगे उन्हें उतने आसानी से हैक किया जा सकता है। रिपोर्ट की मानें तो भारत में कुल 200 में से 60 पासवर्ड ऐसे निकले जिन्हें एक सेकेंड से भी कम टाइम में हैक किया जा सकता है।
पासवर्ड बनाते समय करें इन बातों का ख्याल
1. पासवर्ड बनाते समय कम से कम 10 से 15 करेक्टर का इस्तेमाल करें
2. पासवर्ड में कैपिटल लेटर के साथ-साथ लेटर का भी इस्तेमाल करें
3. अपने पासवर्ड को हमेशा बदलते रहें
4. एक पासवर्ड का इस्तेमाल सिर्फ एक जगह करें
5. पासवर्ड बनाते समय उसमें स्पेशल करेक्टर ( @#$&) का इस्तेमाल करें
6. अपने पासवर्ड में अपना जन्मदिन डेट अपना मोबाइल नंबर ना डालें
7. अधिकतर लोग अपने यूजर आईडी को ही अपना पासवर्ड बना लेते हैं ऐसा करने से बचें
8. अपने पासवर्ड को किसी दूसरे के साथ शेयर न करें
यह भी पढ़ें.
iQoo Z5: लॉन्च हो गया जबरदस्त गेमिंग फ़ोन, 64MP का सेल्फी कैमरा ने बनाया लोगों को दीवाना
ये हैं स्टूडेंट्स के लिये 5 सबसे धांसू फ़ीचर्स वाले Laptop, क़ीमत 30 हज़ार रुपए से भी कम
अब Instagram पर Followers से कमा पाएंगे पैसे, आ रहा है Instagram Badge फ़ीचर