Phone Tips: पासवर्ड भूल गए हैं? जानें कैसे आप बिना पासवर्ड के अपना एंड्रॉइड फोन अनलॉक कर सकते हैं। Google Find My Device और Recovery Mode से फोन को रीसेट करने का आसान तरीका सीखें।
How to unlock phone without password: कई बार सिक्योरिटी के चक्कर में लोग ऐसा पासवर्ड डाल देते हैं, जो उन्हें खुद भी याद नहीं रहता है। ऐसे में फोन अनलॉक करना बहुत बड़ी समस्या का रूप ले लेता है। अगर आप भी इस तरह की परेशानी का सामना कर चुके हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप बिना पासवर्ड के भी एंड्राइड फोन खोल सकते हैं।
बिना पासवर्ड फोन अनलॉक कैसे करें ?
पासवर्ड भूलने पर अक्सर फोन को रिसेट किया जाता है। इस दौरान फोन में मौजूद फोटो और अन्य चीजें डिलीट हो जाती है। यदि इनका गूगल बैकअप लिया गया है तो टेंशन की बात नहीं है। आप 2 तरीकों से Google Find Hub और Recovery Mode रीसेट विकल्प से फोन खोल सकते हैं। हालांकि ध्यान देने वाली बात है कि दोनों ही विकल्प में गूगल अकाउंट और पासवर्ड की जरूरत पड़ती है। अगर ये आपके पास नहीं है तो फोन खोलना मुश्किल हो सकता है।
ये भी पढ़ें- ऑफिस में मिलेगा आराम ! ये Keyboard Shortcuts करेंगे फटाफट काम
Google Find Hub से फोन कैसे रीसेट करें ?
- Find My Device की वेबसाइट पर जाएं
- यहां पर गूगल अकाउंट लॉगिन करें (ये वही आईडी होनी चाहिए,जिसका इस्तेमाल फोन में किया गया है)
- लिस्ट में फोन कंपनी का नाम चुनें
- अब साइड बार में स्थित रीसेट का विकल्प चुनें
- इसके बाद फैक्ट्री रिसेट डिवाइस का विकल्प मिलेगा
- यहां पर गूगल अकाउंट दोबारा लॉगिन कर कंफर्म करें
- रिसेट पर क्लिक करने के बाद गूगल अकाउंट डालकर फोन लॉगिन किया जा सकता है
- इस प्रोसेस में फोन का डेटा डिलीट हो जाता है।
ये भी पढ़ें- जीमेल पासवर्ड कैसे बदलें? जानें स्टेप बाय स्टेप
Recovery Mode रिसेट कैसे करते हैं ?
- रिकवरी मोड के तहत फोन को पावर ऑफ कर दें
- अब पावर+वॉल्यूम बटन को 10-15 सेकंड प्रेस करके रखें
- स्क्रीन में नया मेन्यू दिखेगा
- वॉल्यूम बटन से रिकवरी मोड सिलेक्ट करें
- इसके बाद पावर बटन चुनें
- अब स्क्रीन पर एंड्रॉइड रोबोट और नो कमांड लिखा दिखाई देगा
- इस दौरान पावर बटन प्रेस करते रहें और वॉल्यूम अप को दबाकर छोड़ दें
- सामने नया मेन्यू खुलेगा
- जहां फैक्ट्री रीसेट का विकल्प चुनें और पावर बटन से कंफर्म करें
- इसके बाद फैक्ट्री डेटा रीसेट को चुनें
- ये प्रोसेस कंप्लीट होने में थोड़ा वक्त लग सकता है
- स्क्रीन पर डाटा वाइप कंप्लीट लिखकर आएगा
- जिसके बाद रिबूट सिस्टम नाउ चुनें और पावर बटन प्रेस करें
- बस फोन रीस्टार्ट होगा और फोन इस्तेमाल किया जा सकेगा।
