नए Twitter CEO की तलाश के बीच एलन मस्क ने अपन पालतू कुत्ते को ट्विटर सीईओ की कुर्सी पर बैठा दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए कुत्ते को बाकी लोगों से अच्छा बताया है।

टेक डेस्क : Twitter की बागडोर Elon Musk के हाथों में जाने के बाद से ही कंपनी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। हर दिन कोई न कोई न्यूज हेडलाइन बन रही है। एक बार फिर एलन मस्क ने कुछ ऐसा कर दिया है, जो हैरान करने वाला है। पहले से नए Twitter CEO की तलाश कर रहे एलन मस्क ने CEO की कुर्सी पर अपने कुत्ते को बैठा दिया है। बता दें कि ट्विटर सीईओ के तौर पर एलन मस्क ने अपने कुत्ते Floki (Shiba Inu को कुर्सी पर बैठाया है। ट्वीट कर उन्होंने इसकी फोटोज भी शेयर की है और लिखा है- ये दूसरे लोगों से काफी अच्छा है।

 

Scroll to load tweet…

एलन मस्क ने शेयर की फोटोज

एलन मस्क ने एक के बाद एक फोटोज शेयर करते हुए लिखा- 'नंबर के साथ ये बहुत ही अच्छा है।' एक और फोटो में उन्होंने अपने कुत्ते की स्टाइल को दिखाते हुए, उसकी तारीफ की है। एलन मस्क के इस ट्वीट पर अब तक एक लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। यूजर्स अलग-अलग तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं। इस ट्वीट को फन की तरह देखा जा रहा है।

 

Scroll to load tweet…

 

Twitter CEO की कुर्सी पर एलन मस्क का कुत्ता

मस्क ने अपने पालतू कुत्ते Shiba Inu की फोटोज ट्विटर पर शेयर की है। इन फोटोज में उनका डॉग सीईओ की चेयर पर बैठा हुआ है। उसने एक ब्लैक कलर का स्वेटर पहना है, जिस पर CEO लिखा है। कुत्ते के सामने टेबल पर ट्विटर सीईओ के डॉक्यूमेंट्स भी दिखाई दे रहे हैं। इसमें paw प्रिंट्स भी हैं। डॉग के सामने टेबल पर एक छोटा सा लैपटॉप भी रखा हुआ है। इस लैपटॉप पर ट्विटर का लोगो बना है। एलॉन मस्क ने कुत्ते की जो दूसरी फोटोज शेयर की है, उसमें उसने टाई भी पहन रखी है और टेबल पर कई डॉक्यूमेंट्स दिखाई दे रहे हैं।

 

Scroll to load tweet…

 

नए Twitter CEO की तलाश

बता दें कि एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर डील की। इसके बाद उन्होंने कई लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया। इसमें पराग अग्रवाल, पूर्व सीईओ, ट्विटर की लीगल हेड Vijaya Gadde और CFO Nel Segal भी शामिल हैं। वे यहीं नहीं रुके और इसके बाद कई ताबड़तोड़ फैसले लिए। इसके बाद जब उनकी किरकिरी हुई तब उन्होंने खुद के सीईओ बने रहने को लेकर एक ऑनलाइन पोल कराया, जिसमें लोगों का फैसला उनके खिलाफ गया। इसके बाद से ही मस्क ट्विटर के नए सीईओ की तलाश में है।

इसे भी पढ़ें

..तो बर्बाद हो जाता Twitter, एलन मस्क ने कहा- अभी खत्म नहीं हुई हैं चुनौतियां, 3 महीने कठिन रहे हालात

 

10 सवाल-जवाब से समझें Twitter Blue सब्सक्रिप्शन सर्विस की पूरी ABCD, कैसे ब्लू टिक मिलेगा, कितना पैसा देना होगा