फिल्म 'फुर्सत' यूट्यूब पर देख सकते हैं। इस फिल्म में एक ऐसे लड़के की कहानी दिखाई गई है, जो एक अवशेष 'दूरदर्शी' की मदद से भविष्य कंट्रोल करना चाहता है। इस चक्कर में उसे अपनी कीमती चीजों को भी खोना पड़ता है। पूरी फिल्म आईफोन से शूट की गई है।

टेक डेस्क : एप्पल के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) बॉलीवुड की एक फिल्म से काफी इंप्रेस हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर फिल्म की जमकर तारीफ की है। यह एक शॉर्ट फिल्म है, जिसे बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) ने बनाया है। इस शॉर्ट फिल्म का नाम 'फुर्सत' (Fursat) है। इस शॉर्ट फिल्म की सबसे खास बात यह है कि पूरी फिल्म को iPhone 14 Pro से शूट किया गया है। 30 मिनट की इस शॉर्ट फिल्म का सिनेमेटोग्राफी और कोरियोग्राफी दोनों जबरदस्त है और यही में टिम कुक को पसंद भी आई है।

'फुर्सत' इंप्रेस हुए टिम कुक

अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से टिम कुक ने बॉलीवुड की इस शॉर्ट फिल्म की जमकर तारीफ की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, 'आपको भी विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में बनी बॉलीवुड की खूबसूरत फिल्म फुर्सत को देखनी चाहिए। फिल्म की कहानी भविष्य से जुड़ी है। इस शॉर्ट फिल्म की सिनेमेटोग्राफी, कोरियोग्राफी सब अविश्वसनीय है। खास बात ये कि पूरी फिल्म आईफोन से शूट की गई है।'

 

Scroll to load tweet…

 

भविष्य कंट्रोल की कहानी

विशाल भारद्वाज की फिल्म फुर्सत 3 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज की गई थी। इस फिल्म में एक लड़के की कहानी को दर्शकों के सामने लाया गया है। जिसे 'दूरदर्शी' नाम का एक प्राचीन अवशेष मिल जाता है। इसकी मदद से लड़के को भविष्य की जानकारी मिल जाती है। फिल्म का लीड रोल भविष्य को कंट्रोल करने की पावर पा जाता है।

हालांकि उसे इसका खामियाजा भी उठाना पड़ता है। भविष्य कंट्रोल करने के चक्कर में वह अपनी सबसे कीमती चीज भी खोने को तैयार हो जाता है। यह फिल्म सांइस- फिक्शन पर बेस्ड है। कहानी के लीड रोल में इशान खट्टर और वामिका गब्बी हैं।

इसे भी पढ़ें

Twitter की तरह क्या Instagram पर भी पैसे देकर मिलेगा ब्लू टिक, जानें कब तक शुरू हो सकती है सर्विस

 

आर्थिक तंगी-धड़ाधड़ छंटनी के बीच Facebook को नई 'उम्मीद', यूजर्स ने दी Mark Zuckerberg को खुशी