Spotify dm feature: स्पॉटिफाई ने अपने यूजर्स के लिए बड़ा सरप्राइज दिया है। कंपनी ने मैसेजिंग फीचर लॉन्च करने का ऐलान किया है, जिसका इस्तेमाल फ्री और प्रीमियम यूजर कर सकेंगे। यह फीचर कुछ देशों में रोलआउट होगा और जल्द ही वर्ल्डवाइड उपलब्ध होगा।

Spotify New Messaging Features: म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप आजकल हर किसी के फोन में होते हैं। ट्रैवलिंग से लेकर बिजी वर्क लाइफ में खुद को रिलैक्स करने के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता है। यूजर्स को गानों-पॉडकास्ट का बढ़िया एक्सपीरियंस मिलता रहे इसलिए कंपनियां भी नए फीचर्स लाती रही हैं। ऐसे में Spotify ने ग्राहकों को बड़ा सरप्राइज देते हुए मैसेजिंग फीचर वापस रिलॉन्च करने का ऐलान किया है। खास बात है कि इस फीचर का इस्तेमाल फ्री और प्रीमियम प्लान लेने वाले लोग इसी हफ्ते से कर पाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिलहाल के लिए इसे अमेरिका-लैटिन अमेरिका के कुछ देशों में रोलआउट किया जाएगा। इसके बाद आने वाले दिनों में ये वर्ल्डवाइड उपलब्ध होगा।

Spotify का मैसेजिंग फीचर

यूजर फीचर का इस्तेमाल केवल पर्सनल चैट के लिए कर पाएंगे। साथ ही उन ही लोगों से बात कर सकेंगे, जिनसे से वे पहले इंटरैक्शन कर चुके हैं। सिंगल प्लान लेने वालों के अलावा फैमिली और डुओ यूजर के लिए भी ये फीचर उपलब्ध होगा। ध्यान रहे यदि आप किसी से चैट नहीं करना चाहते हैं तो मैसेज रिक्वेस्ट डिसएप्रूव भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- मोबाइल फोन में बदली गई कॉलिंग स्क्रीन? इन सेटिंग्स से फिर पाएं पुराना लुक

Spotify का मैसेजिंग फीचर कैसे इस्तेमाल करें ?

Spotify ऐप खोलें। जो गाना सुन रहे हों उसके नॉऊ प्लेइंग व्यू ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां पर शेयर आइकन का विकल्प दिखेगा। जिस पर टैप करने के बाद किसी दोस्त को चुनें, (ध्यान रहे अब उन्हीं लोगों को चुन सकते हैं जिनसे पहले से इंटरैक्शन किया होगा) फिर चैट रिक्वेस्ट भेजें। यदि सामने वाला रिक्वेस्ट अक्सेप्ट करता है तो आप चैट कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: बप्पा के आगमन पर ऑफर्स की बरसात, 50% छूट के साथ खरीदें स्मार्ट टीवी

पहले ऐसा ही फीचर लाया था Spotify

Spotify यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए पहले भी मैसेजिंग फीचर ला चुका हैं। हालांकि, इस दौरान ये ज्यादा पसंद नहीं किया गया और 2017 में बंद कर दिया गया। लेकिन, अब Apple, Youtube और TikTok जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए Spotify ने इसे रिलॉन्च करने का फैसला लिया है।

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल

स्पॉटिफाई किस देश की कंपनी है?

Spotify दुनिया की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी है, जिसकी नींव स्वीडन में रखी गई थी। ये कंपनी 184 देशों में 696 मिलियन से अधिक यूजर्स तक सेवाएं पहुंचा रही है।

स्पॉटिफाई का मालिक कौन है?

Spotify की स्थापना स्वीडन स्थित स्टॉकहोम में 2006 में हुई थी। ये काम डैनियल एक और मार्टिन लॉरेंटजॉन ने किया था। डैनियल CEO पद संभाल रहे हैं। ये कंपनी न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड है, इस कारण इसका स्वामित्व कई निवेशकों के बीच विभाजित है।

Spotify Subscription कितने का है?

Spotify कई तरह के प्लान ऑफर करता है। जहां 69 रुपए में स्टूडेंट प्लान, 299 रुपए में फैमिली, 179 रुपए में डुओ और 139 रुपए में सिंगल प्लान शामिल है। ध्यान रहे ये पैक 1 महीने की वैधता संग आते हैं।