सार

श्रीदेवी ने फिल्म 'चालबाज' के सेट पर तेज बुखार में भी डांस किया और बाद में पूरी यूनिट को पैसे बांटे। जानिए इस अनसुने किस्से के पीछे की पूरी कहानी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को शिवकाशी, तमिलनाडु हुआ था। श्रीदेवी के पिता तमिल थे और मां तेलुगू इस वजह से उनकी दोनों भाषाओं में काफी तगड़ी पकड़ थी। इसके साथ ही उन्हें हिंदी भी खूब अच्छी आती थी। श्रीदेवी ने महज 4 साल की उम्र में तमिल फिल्म कंधन करुनई से डेब्यू किया था। उन दिनों श्रीदेवी इतनी अच्छी एक्टिंग करती थीं, कि उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद श्रीदेवी ने 16 साल की उम्र में हिंदी फिल्म 'सोला सावन' में डेब्यू किया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वहीं एक बार साल 1989 में फिल्म 'चालबाज' की शूटिंग के दौरान उन्होंने तेज फीवर में एक गाने की शूटिंग की और फिर अपने शूटिंग की यूनिट को पैसे बांटे। ऐसे में आइए जानते हैं पूरा किस्सा।

इस वजह से सभी को श्रीदेवी ने बांटे थे पैसे

'चालबाज' के डायरेक्टर ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'हम फिल्म 'चालबाज' में एक गाने की शूटिंग कर रहे थे। उस समय हमने सनी देओल को बताया कि उन्हें डांस करना है, तो वो सेट से 2 घंटे के लिए गायब हो गए। इस दौरान श्रीदेवी उनका इंतजार करती रह गईं। इसके बाद हमने गाने की शूटिंग शुरू की, तब सनी वहां आए। उस समय श्रीदेवी को भी काफी तेज बुखार भी था, लेकिन बीमार होने के बावजूद उन्होंने शूट पूरा किया था। इसके बाद मैंने उन्हें घर जाने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने कहा कि मैं नहीं जा रही हूं। बस मुझे 10 मिनट दीजिए, मैं वापस आ रही हूं। इसके बाद जब वो वापस आईं तो उनके हाथ में खूब सारे नोट थे और फिर उन्होंने शूट के बाद पूरी यूनिट को बुलाया और सभी को पैसे बांटे, क्योंकि वो इस गाने के शूट से बहुत खुश थीं।'

2018 में हुआ था श्रीदेवी का निधन

फिल्म चालबाज में श्रीदेवी का डबल रोल था। इसमें श्रीदेवी के साथ सनी देओल और रजनीकांत भी लीड रोल में थे। श्रीदेवी ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, जैसे 'मिस्टर इंडिया', 'चांदनी', आदि। आपको बता दें का 2018 में बाथ टब में डूबने की वजह से निधन हो गया था।

और पढ़ें..

एंजेलिना-ब्रैड के तलाक का अंत, 8 साल बाद रिश्ते में खड़ी हो गई दीवार