Samsung Foldable Phone Deal : सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 फ्लिपकार्ट पर 41,000 रुपए की छूट पर मिल रहा है। शानदार डिजाइन, दमदार फीचर्स और फ्लैगशिप परफॉर्मेंस वाला ये फोल्डेबल फोन आम यूजर्स की बजट में है। इस पर मिलने वाला ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए है।

Samsung Galaxy Z Flip 6 Offer : अगर आप भी अपने पुराने फोन को अपग्रेड करना चाहते हैं और कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं, तो आपके लिए जबरदस्त मौका आया है। सैमसंग अपने फोल्डेबल, इनोवेटिव और स्टाइलिश स्मार्टफोन Galaxy Z Flip 6 पर भारी छूट दे रहा है। इस समय ये फोन फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 40,000 रुपए से ज्यादा डिस्काउंट पर उपलब्ध है। आइए जानते हैं इस फोन की खास बातें और इसपर मिल रही ऑफर डील...

Samsung Galaxy Z Flip 6 पर कितना डिस्काउंट है?

लॉन्च प्राइस- 1,09,999 रुपए

फ्लैट डिस्काउंट- 37,000 रुपए

डिस्काउंट के बाद प्राइस- 72,999 रुपए

इसे भी पढ़ें- iPhone 16 पर ऐसा ऑफर पहली बार: मिडिल क्लास खुश, EMI की टेंशन भी कम

Samsung Galaxy Z Flip 6 पर बैंक डिस्काउंट कितना है?

किस बैंक कार्ड पर छूट- फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड (Flipkart Axis Bank Credit Card)

बैंक डिस्काउंट- 4,000 रुपए

गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 पर टोटल डिस्काउंट- 41,000 रुपए

फाइनल प्राइस- 69,000 रुपए

Samsung Galaxy Z Flip 6 : एक्सचेंज ऑफर है या नहीं?

इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। अगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन है, तो उसे एक्सचेंज करके आप और भी ज्यादा छूट पा सकते हैं। हालांकि, ये बेनिफिट फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगा। आपका बजट ज्यादा कम है तो EMI ऑप्शन भी चुन सकते हैं। ये फोन नो कॉस्ट EMI पर भी उपलब्ध है। इसके साथ ही कुछ एक्स्ट्रा पैसे देकर कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन और एक्सटेंडेड वारंटी जैसे ऐड-ऑन भी चुन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Samsung Galaxy S24 Ultra की सबसे बड़ी छूट: ₹43K सस्ते में खरीदें, लिमिटेड टाइम ऑफर

सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले- 6.7 इंच का फुल एचडी, AMOLED पैनल (120Hz रिफ्रेश रेट), 3.4 इंच का कवर डिस्प्ले

प्रोसेसर- Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3

रैम और स्टोरेज- 12GB RAM और 256GB-512GB स्टोरेज

कैमरा- 50MP प्राइमरी और 12MP अल्ट्रावाइड

सेल्फी कैमरा- 10MP

बैटरी- 4000mAh बैटरी, 25W फास्ट चार्जिंग

OS- एंड्रॉयड 14 आधारित One UI

Samsung Galaxy Z Flip 6 क्यों है खास?

  • प्रीमियम फोल्डेबल डिजाइन है, जेब में फिट हो जाता है।
  • डुअल AMOLED स्क्रीन, जो इनोवेटिव है।
  • फ्लैगशिप कैमरा, जो इसे फ्लिप सेगमेंट में बेस्ट बनाता है।
  • स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 सबसे तेज और पावरफुल परफॉर्मेंस देता है।
  • स्मार्ट कवर डिस्प्ले, नोटिफिकेशन, कैमरा शॉर्टकट और बहुत कुछ।