Samsung Galaxy event September 4: सैमसंग इवेंट में अपने नए Galaxy S25 FE को लॉन्च कर सकती है। जानें Galaxy S25 FE के दमदार फीचर्स, कैमरा, बैटरी, प्रोसेसर और भारत में इसकी अनुमानित कीमत की पूरी जानकारी
Samsung Galaxy Event 2025: एपल आईफोन 17 सीरीज (iPhone 17 Series) 9 सितंबर को लॉन्च करने वाला है। इस इवेंट के लिए ग्राहकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसी बीच सैमसंग ने भी यूजर्स को सरप्राइस देते हुए 4 सितंबर की इवेंट डेट जारी की है। माना जा रहा है कि सैमसंग Galaxy S26 सीरीज, XR हेडसेट और ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। ऐसे में आने वाला सितंबर महीना बहुत खास होने वाला है, जब टेक मार्केट की दो दिग्गज कंपनियां आमने-सामने होंगी।
Samsung Galaxy Event कब और कहां देखें ?
सैमसंग के इस इवेंट को देखना चाहते हैं तो 4 सितंबर को 3 बजे सैमसंग के यूट्यूब चैनल पर इसे देख सकते हैं। इसके अलावा इवेंट से जुड़े अपडेट्स के लिए अन्य प्लेटफॉर्म्स विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- स्मार्ट लुक और पावरफुल बैटरी, OnePlus के ये Earbuds बने 2025 के ‘बादशाह’
Samsung Galaxy Event में क्या होगा खास ?
यदि आप सैमसंग लवर हैं तो ये इवेंट स्पेशल होगा। जहां पर Galaxy S25 सीरीज के नए मॉडल्स, AI Tablets लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि फोकस मोस्ट अवेडेटेड Galaxy S25 FE पर रहने वाला है। ये मोबाइल प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगा लेकिन इसकी कीमत मिड-हाई रेंज हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Spotify का नया धमाका, अब गाने सुनते-सुनते करें दोस्तों से चैट
Samsung Galaxy S25 FE की खासियत
सैमसंग का ये स्मार्टफोन एडवांस फीचर्स के साथ किफायती रेंज में आ सकता है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो ये फोन दमदार प्रोसेस के साथ आएगा।
Samsung Galaxy S25 FE फीचर्स
- 6.7 इंच फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले
- 120HZ रिफ्रेश रेट
- Gorilla Glass Vectus प्लस प्रोटेक्शन
- 1900 निट्स पीक ब्राइटनेस
Samsung Galaxy S25 FE प्रोसेसर
इस फोन में Samsung Exynos 2400 चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, स्टोरेज की बात करें तो 8GB रैम संग 128GB और 256GB वेरिएंट में उपलब्ध होगा। जबकि ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16+ मिलने की संभावना है।
Samsung Galaxy S25 FE कैमरा
- थ्री कैमरा सेटअप
- 50MP+12MP+8M रियर कैमरा
- 12MP सेल्फी कैमरा
- 8K वीडियो रिकॉर्डिंग विद AI Photo फीचर्स
Samsung Galaxy S25 FE बैटरी
- 4900mAH बैटरी सेटअप
- 45W फास्ट चार्जिंग सेटअप
- 15W वायरलेस चार्जिंग
- रिवर्स वायरलेस चार्जिंग
Samsung Galaxy S25 FE की कीमत
अभी तक कीमत से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं है। हालांकि माना जा रहा है कि सैमसंग इस स्मार्टफोन को भारत में 55-60 हजार रुपए की कीमत में उतार सकता है।