Realme ने 15000mAh बैटरी वाले फोन का कॉन्सेप्ट रीवील किया है। इस फोन से दूसरे मोबाइल चार्ज किए जा सकेंगे और यह बैक-टू-बैक 25 से ज्यादा मूवीज चलाने की क्षमता रखता है। जानें रियलमी के बेस्ट फोन और लेटेस्ट मॉडल की पूरी डिटेल।
Realme Smartphones: भारत में रियल मी टॉप मोबाइल कंपनियों में शुमार है, जो अपने सस्ते और मिड स्मार्टफोन के लिए जाती है। इसी बीच कंपनी ने चीन में आयोजित फैन फेस्टिवल के दौरान दो नए मोबाइल फोन का कॉन्सेप्ट रिवील किया। रियलमी का कहना है कि वो ऐसे मोबाइल पर काम कर रही है, जो 15000mAH की दमदार बैटरी को सपोर्ट करेगा। बता दें कि किफायती से प्रीमियम स्मार्टफोन में ज्यादा से ज्यादा 4700mAH से लेकर 7000mAH की बैटरी देखने को मिलती है। ऐसे में ये फोन अभी तक की सबसे बड़ी बैटरी के साथ आएगा।
दमदार बैटरी पर रियलमी का फोकस
रियलमी ने फैन फेस्टिवल के दौरान अभी तक की सबसे बड़ी बैटरी संग आने वाले स्मार्टफोन को शो किया। बैटरी के साथ इसमें कई AI और एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। कंपनी का दावा है, ये फोन पोर्टेबल पावर स्टेशन के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यानी आप इस फोन से दूसरा मोबाइल चार्ज कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Realme Phone की धांसू रेंज, 15 हजार के अंदर देखें बढ़िया विकल्प !
रियलमी फोन के लिए यूजर्स एक्साइटेड
रियलमी के ऐलान के बाद यूजर्स एक्साइटेड हो गए हैं। कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टफोन में 25 से ज्यादा मूवी बैक टू बैक देखी जा सकती हैं। जबकि सिंगल चार्ज के साथ लगातार 18 घंटे वीडियो रिकोर्डिंग और 25 घंटे से ज्यादा गेम खेल सकते हैं। यदि आप कॉलिंग और ब्राउजिंग करते हैं, तो फोन को 5 दिनों तक चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा फ्लाइट मोड पर तीन महीने तक फोन चलाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें-Redmi Phone खरीदने का बढ़िया मौका, 10 हजार के अंदर मिल रहे ये स्मार्टफोन !
फीचर्स का नहीं हुआ खुलासा
रियल मी ने बैटरी के बारे में जानकारी दे दी है। हालांकि अभी तक फीचर्स और परफॉर्मेंस के बारे में कुछ भी नहीं कहा है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार इस हैंडसेट में ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ मीडियाटेक Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया जा सकता है। ये फोन 8GB रैम और 128GB-256GB स्टोरेज वेरिएंट पर पर उतारा जा सकता है।
सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल
रियल मी किस देश की कंपनी है?
रियल मी चीन की मोबाइल कंपनी है। जिसे 2018 में ओप्पो के सब-ब्रांड के तौर पर स्थापित किया गया था, जो बाद में अलग ब्रांड बन गया।
Realme का सबसे बेस्ट फोन कौन सा है?
मौजूदा वक्त में Realme GT 7 Pro कंपनी का बेस्ट फ्लैगशिप फोन है, इसे Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ पेश किया गया है। वहीं मिड रेंज में Realme P4 Pro (24,999 रु), Realme 15 Pro 5G (31,999 रुपए) और Realme GT 7T (34,999 रु) पसंद किए जा रहे हैं।