रक्षाबंधन (Rakshabandhan) इस बार 9 अगस्त को मनाया जाएगा। राखी (Rakhi) के त्योहार पर बहनों की डिमांड भी सातवें आसमान पर होती है। अब किसी का बजट हर वक्त समान नहीं होता है। ऐसे में यदि इस बार बहना की हाईफाई मांग पूरी नहीं कर पाएंगे तो क्यों ना कुछ स्मार्ट गिफ्ट दिया जाए। यदि सिस्टर बड़ी है और उसे अक्सर चीजें भूलने की आदत है और इसी वजह से गुस्सा आप पर उतारती है तो इस बला से निपटने का पूरा इलाज मिल गया है। राखी पर दो हजार रुपए खर्च पर आप शानदार Bluetooth Tracker खरीद सकते हैं। ये खोई हुई चीजों को ट्रैक कर लेता है। आप इन्हें बेहतरीन ऑफर्स के साथ Flipkart से ऑर्डर करें।
1) Noise Smart Tag 1 Tracker
नॉयस कंपनी का ये स्मार्ट ट्रैक ट्रैकर एप्पल और एन्ड्रॉयड दोनों को सपोर्ट करता है। इसमें एक साल की बैटरी वारंटी संग स्मार्ट टैकर मिलता है। साथ में इसे ब्लैक चारकोल कलर में खरीदें। ये प्रीमियम लुक के लिए बेस्ट है। जहां तक कीमत की बात करें तो MRP 2999 रुपए है लेकिन 50% ऑफ संग ये 1499 रुपए में मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें- 20 हजार में खरीदें बढ़िया LED TV, ये साइट दे रही 60% तक का डिस्काउंट
ये भी पढ़ें- नहीं होगी जगह की टेंशन, Flipkart पर 15K में मिल रहे हैं Wooden Beds with Storage
2) Motorola Smart Tracker
नेवी ब्लू कलर का ये ट्रैकर क्लासी लुक देगा। आप इसे प्लिपकार्ट से मात्र 2,099 रुपए में खरीद सकते हैं। वैसे तो असली कीमत 2500 रुपए है लेकिन इस वक्त 16 प्रतिशत छूट मिल रही है। खासियत देखें तो बैटरी लाइफ लगभग 1 साल की है। ये ब्लूटूथ कनेक्ट होने के साथ वॉटर रेसिस्टेंट भी है।
3) boat Location Tracker
महंगी चीज सस्ते में चाहिए तो इससे बढ़िया मौका नहीं मिलेगा। 3,499 में आने वाली ये डिवाइस पर 62% का ऑफर मिल रहा है। जिसके बाद इसे 1299 रुपए में खरीदा जा सकता है। ये खासतौर पर Android Users के लिए लाई गई है। जिसकी मदद से आप स्मार्ट तरीके से लोकेशन ट्रैक कर सकते है। साथ में 1 साल की बैटरी लाइफ मिलेगा।
( नोट- समय के साथ कीमतें घटती-बढ़ती रहती हैं, इसलिए कुछ भी खरीदने से पहले सारी जानकारी और Flipkart जरूर विजिट करें।)