ChatGPT Browser: OpenAI ने चैटजीपीटी से लैस नया AI ब्राउजर 'एटलस' लॉन्च किया है, जो क्रोम और परप्लेक्सिटी को टक्कर देगा। इसमें चैट, मेमोरी और एजेंट मोड जैसे तीन धमाकेदार फीचर्स हैं, जो यूजर के लिए पर्सनल असिस्टेंट की तरह काम करेंगे। 

OpenAI Atlas Browser Features: ओपनएआई ने टेक वर्ल्ड में एक और धमाका कर दिया है। ChatGPT के बाद अब कंपनी ने AI-पावर्ड ब्राउजर 'एटलस' लॉन्च किया है, जो गूगल क्रोम और परप्लेक्सिटी (Perplexity) के कॉमेट (Comet) को सीधी टक्कर देगा। अब तक जहां OpenAI, चैटजीपीटी में अलग-अलग एजेंट्स के ज़रिए AI फीचर्स जोड़ रहा था, वहीं अब ये सारी एजेंटिक पावर एक नए ब्राउजर में मिलने जा रही है। आइए जानते हैं इस नए ब्राउजर में क्या खास है और ये आपके लिए कितने काम का है...

एटलस एआई ब्राउजर में क्या खास है?

OpenAI ने एटलस को एक फास्ट, फ्लेक्सिबल और फ्यूचर-रेडी ब्राउजर बताया है, जो यूजर्स को बिल्कुल नया वेब एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। इस ब्राउजर में ChatGPT का इंटीग्रेशन है और इसके तीन मुख्य फीचर्स हैं, चैट, मेमोरी और एजेंट।

चैट फीचर

एटलस में यूजर्स किसी भी वेबसाइट पर ChatGPT को कनेक्ट कर सकते हैं। यानी जब आप एटलस ब्राउजर इस्तेमाल कर रहे हों, तो किसी भी वेबसाइट पर रहते हुए सीधे ChatGPT से सवाल पूछ सकते हैं या मदद ले सकते हैं, आपको अलग से ChatGPT खोलने की जरूरत नहीं है। मतलब आप चाहे ईमेल ड्राफ्ट कर रहे हों, प्रोडक्ट्स की तुलना कर रहे हों या किसी रिपोर्ट की समरी बनानी हो, ChatGPT रियल-टाइम में आपकी मदद करेगा।

मेमोरी फीचर

एटलस का मेमोरी मोड पिछले कॉन्वर्सेशन और ब्राउजिंग हिस्ट्री को याद रखता है, ताकि यूजर को पर्सनलाइज्ड एक्सपीरिएंस मिल सके। जैसे, 'पिछले हफ्ते जो जॉब पोस्टिंग्स मैंने देखी थीं, उन्हें ढूंढकर इंडस्ट्री ट्रेंड का एनालिसिस बना दो।' यानी अब ChatGPT आपके लिए एक तरह से आपका डिजिटल असिस्टेंट बन जाएगा। अगर आप नहीं चाहते कि आपकी हिस्ट्री या डेटा सेव हो, तो इनकॉग्निटो मोड (Incognito Mode) का ऑप्शन भी मौजूद है। साथ ही, यूजर कभी भी अपनी मेमोरी को डिलीट या आर्काइव कर सकते हैं।

एजेंट मोड फीचर

एटलस का सबसे एडवांस्ड फीचर एजेंट मोड (Agent Mode) है, जो ChatGPT को आपकी जगह काम करने की पावर देता है। इस मोड में ChatGPT आपके लिए साइट्स पर जाकर रिसर्च कर सकता है, ट्रैवल प्लान बना सकता है, इवेंट्स ऑर्गनाइज कर सकता है या अपॉइंटमेंट्स बुक कर सकता है। हालांकि, लाइवस्ट्रीम के दौरान OpenAI टीम ने माना कि एजेंट मोड में प्राइवेसी एक बड़ा मुद्दा हो सकता है, लेकिन कंपनी ने भरोसा दिलाया कि ChatGPT एजेंट सिर्फ ब्राउजर टैब्स तक ही सीमित रहेगा। यह आपके कंप्यूटर की फाइल्स या कोड तक एक्सेस नहीं कर सकता।

एटलस में गूगल सर्च होगा क्या?

एटलस में डिफॉल्ट सर्च इंजन के तौर पर गूगल या बिंग नहीं, बल्कि 'ChatGPT Search' होगा। OpenAI ने इसमें पारंपरिक सर्च इंजन जैसा एक्सपीरियंस देने के लिए कई बदलाव किए हैं, ताकि यूज़र को एक स्मार्ट और डायरेक्ट सर्च रिजल्ट मिले।

OpenAI Atlas को कैसे इस्तेमाल करें?

फिलहाल, एटलस ब्राउजर Mac यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है। हालांकि, इसका एजेंट मोड सिर्फ चैटजीपीटी प्लस और प्रो यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। OpenAI ने बताया कि जल्द ही इसे विंडोज और मोबाइल वर्जन के लिए भी लॉन्च किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- ChatGPT-5 फ्री है ? जानें एक्सेस, फीचर्स और यूज से जुड़ी पूरी गाइड

इसे भी पढ़ें-ChatGPT से आपका भी है गहरा रिश्ता? भूल कर भी ना पूछें ये 4 सवाल