- Home
- Technology
- Tech News
- ऑनलाइन फ्रॉड से बचना अब आसान, जानें 6 ऐसे स्मार्ट टिप्स जिन्हें अपनाकर आप रहेंगे 100% सुरक्षित
ऑनलाइन फ्रॉड से बचना अब आसान, जानें 6 ऐसे स्मार्ट टिप्स जिन्हें अपनाकर आप रहेंगे 100% सुरक्षित
Digital Crime safety tips 2025: ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के 6आसान तरीके जानें। फिशिंग कॉल, फर्जी लिंक, पब्लिक वाईफाई, और कमजोर पासवर्ड जैसी गलतियों से कैसे बचें और साइबर क्राइम की शिकायत कहां करें, यहां पढ़ें
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

ऑनलाइन फ्रॉड से बचने का आसान तरीका
आज के समय में जिंदगी डिजिटल हो गई है। बिलभरने से डॉक्टर अपॉइंटमेंट तक सबकुछ ऑनलाइन होता है। इसने लाइफ को आसान तो बना दिया है लेकिन साइबर क्राइम को भी जन्म दिया है। ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़े किस्से पहले सुनने को मिलते थे, लेकिन अब आप या जानने वाले इसका शिकार हो रहे हैं। ऐसे में आज हम उन 6 तरीकों को बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से ऑनलाइन फ्रॉड से बचा सकता है।
अंजान कॉल-मैसेज पर भरोसा न करें
आजकल लोग ऑफर्स और बोनस के नाम पर ठगी का शिकार हो रहे हैं। अक्सर हैकर्स कॉल-ईमेल के जरिए निशाना बनाने की कोशिश करते हैं। ज्यादातर मामलों में हैकर्स ऐसे मैसेज भेजते हैं, जो बैंक या फिर किसी शॉपिंग एप से जुड़े होते हैं। ऐसे में बिना वेरिफिकेशन किसी के साथ नंबर, पासवर्ड और ओटीपी शेयर न करें।
फोन अपडेट पर दें ध्यान
समय-समय पर फोन, टैबलेट और कंप्यूटर को अपडेट करते हैं। ऐसा करने से फोन सेफ्टी फीचर में सुधार होता है, जो ऑनलाइन फ्रॉड भी सुरक्षा करते हैं।
मल्टी ऑथेंटिकेशन का रखें ध्यान
फोन और अकाउंट की सुरक्षा के लिए फोन में मल्टी ऑथेंटिकेशन का विकल्प हमेशा ऑन रखें। यदि कोई आपका अकाउंट अपनी डिवाइस पर खोलना चाहता है, तो आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा और समय रहते फ्रॉड से बचा सकता है। इसके साथ ही SMS कोड से बचाव करें, ये सिम स्वैपिंग का कारण बन सकता है।
पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल न करें
आजकल बहुत सी जगहों पर फ्री वाईफाई मिलता है। नेट के चक्कर में लोग इसका इस्तेमाल तो कर लेते हैं लेकिन हैकर्स इस वाईफाई का यूज नेटवर्क से डेटा चुराने के लिए करते हैं जो बड़े स्कैम का रूप ले लेता है।
पासवर्ड हमेशा चेंज करते रहें
लोगों को ज्यादा मेहनत न करनी पड़े इसके लिए सिंपल पासवर्ड चुनते हैं हालांकि ऐसा करने से बचना चाहिए। पासवर्ड हमेशा मजबूत रखें और समय-समय पर बदलते रहे ताकि हैकर्स फोन एक्सेस न कर पाएं।
APK फाइल्स डाउनलोड करने से बचें
बहुत से लोग किसी भी तरह की फाइल्स को डाउनलोड कर लेते हैं। ये भी फोन हैकिंग का बड़ा कारण बनता है, इससे बचने के लिए थर्ड पार्टी एप और अंजान फाइल्स डाउनलोड न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह का फोन एक्सेस दें।
ऑनलाइन ठगी से बचने का तरीका
हमेशा वेरीफाई नंबर से आई कॉल्स पर भरोसा करें। किसी भी अंजाने लिंक पर क्लिक न करें। किसी के साथ भी अकाउंट और पर्सनल डिटेल शेयर न करें। कोई आपको अकाउंट बंद या फिर कार्रवाई की धमकी दे रहा है, तो डरें नहीं।
आजकल इन तरीकों से किया जा रहा स्कैम
- कानून का डर दिखाकर पैसों की डिमांड करना
- ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर अकाउंट बंद होने या फिर एप अपडेट के नाम पर लिंक द्वारा ठगी
- फर्जी लिंक द्वारा जॉब का लिंक भेजकर फॉर्म या फाइन के नाम पर ठगी
- इनवेस्टमेंट ठगी, पैसों को डबल करने या फिर रिटर्न देने देने पर ठगी
- बिना दस्तावेज कम ब्याज पर पैसा देने के नाम पर ठगी
ऑनलाइन ठगी की शिकायत कहां करें?
अगर आप ऑनलाइन स्कैम का शिकार हो गए हैं,तो साइबर क्राइम या फिर पुलिस स्टेशन में कर सकते हैं। इसके अलावा आप वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी कर सकते हैं।