OnePlus Earbuds Price: 2025 में वन प्लस ने बजट से लेकर प्रीमियम तक नए ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। जानें OnePlus Buds 4, Nord Buds 3r और Buds Pro 3 की कीमत व फीचर्स से जुड़ी जानकारी औऱ आपके लिए कौन बढ़िया विकल्प रहेगा।
OnePlus Earbuds: आजकल ईयरबड्स जरूरत के साथ स्टाइल स्टेटस भी बन गए हैं। कोई भी आउटफिट हो ये हर ड्रेस के साथ स्टाइलिश लगते हैं। ऐसे में आप भी नए प्रीमियम डिजाइन और लेटेस्ट फीचर्स के साथ आने वाले ईयरबड्स की तलाश में हैं तो वन प्लस कंपनी के बड्स देख सकते हैं। दरअसल, 2025 में वन प्लस ने कई सारे ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। जो एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी के कारण सभी को पसंद आ रहे हैं। हम आपको उन 3 प्रोडक्ट के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप भी चुन सकते हैं। खास बात है कि ये बजट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट में आते हैं।
ये भी पढ़ें-गणेश चतुर्थी: 10 हजार में दिखेगा दम, ऑफर्स संग खरीदें 2025 के बेस्ट स्मार्टफोन्स
वनप्लस बड्स 4 (OnePlus Buds 4)
जुलाई महीने में कंपनी ने प्रीमियम मिड रेंज में बिल्कुल नया OnePlus Buds 4 लॉन्च किया है। इसे 5,999 रुपए की कीमत पर मार्केट में उतारा गया है। खासियत की बात करें तो ये बढ़िया साउंड क्वालिटी, 55dB तक नॉइस कैंसिलेशन,ANC बंद होने पर 45 घंटे और ANC ऑन होने पर 37 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। इसमें AI ट्रांसलेशन, OnePlus 3D ऑडियो, गेमिंग मोड और IP55 वॉटर रेसिस्टेंस जैसे स्पेशल फीचर्स देखने को मिलते हैं।
ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: बप्पा के आगमन पर ऑफर्स की बरसात, 50% छूट के साथ खरीदें स्मार्ट टीवी
वनप्लस नोर्ड बड्स (OnePlus Nord Buds 3r)
26 अगस्त को वन प्लस ने Nord Buds 3r को लॉन्च किया है। इसे बजट का 'बादशाह' कहा जा रहा है। आप इसे 1,799 रुपए की कीमत में ऑर्डर कर सकते हैं। ये लो बजट में अभी तक का सबसे शानदार प्रोडक्ट है, जो 56 घंटे प्लेबैक टाइम के साथ आता है। यहां पर आपको AI ट्रांसलेशन, टैप टू टैक फोटो, एक्वा टच कंट्रोल जैसे स्मार्ट फीचर मिलेंगे। इसे 8 सितंबर से ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर उपलब्ध होगा। ज्यादा जानकारी के लिए Oneplus की ऑफिशियल साइट विजिट कर सकते हैं।
वनप्लस बड्स प्रो 3 (OnePlus Buds Pro 3)
अगर आप प्रीमियम इयरबड्स की तलाश में हैं तो वनप्लस बड्स प्रो 3 बढ़िया साबित हो सकता है। इसे जनवरी 2025 में 11,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था। यहां पर प्रोफेशनल स्टूडियो मॉनिटर जैसी ऑडियो क्वालिटी, दमदार साउंड डिटेल्स, प्रीमियम ANC संग 50dB नॉइस कैंसिलेशन मिलता है। इसके अलावा गूगल स्प्लैश ऑडियो सपोर्ट और हेड ट्रैकिंग भी देखने को मिलेगा। इस बड्स में OnePlus 13 सीरीज के साथ रियल-टाइम AI ट्रांसलेशन के साथ Steady Connect टेक्नोलॉजी दी गई है, जो बेहतर कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी इंटरनेट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कुछ भी खरीदने या बेचने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट अवश्य जांच लें।