सार
बीजिंग: खबर है कि वनप्लस अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 15 बनाने में जुट गया है। कहा जा रहा है कि ये फोन इस साल अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है और ये वनप्लस का अगला फ्लैगशिप फोन होगा। इस फोन के बारे में कई लीक्स सामने आ रहे हैं। हाल ही में खबर आई थी कि इसमें 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा होगा। अब एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि फोन का कैमरा सेटअप अभी फाइनल नहीं हुआ है। आइए देखते हैं वनप्लस 15 का कैमरा सेटअप कैसा हो सकता है।
वनप्लस 15 के बारे में ताज़ा जानकारी ये बताती है कि कंपनी इसमें एक बेहतरीन कैमरा सेटअप दे सकती है। टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने फोन के कैमरा सेटअप के बारे में नई जानकारी दी है। टिप्स्टर का कहना है कि वनप्लस के आने वाले डिवाइस SM8850 का कैमरा सेटअप अभी टेस्टिंग फेज में है। Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक, टिप्स्टर वनप्लस 15 की ही बात कर रहा है, जिसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट 2 चिपसेट होने की उम्मीद है।
वनप्लस अभी 50+50+50 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप पर काम कर रहा है। इसमें एक मेन कैमरा, एक अल्ट्रावाइड और 3x ऑप्टिकल ज़ूम वाला एक टेलीफोटो सेंसर होगा। मेन कैमरा के लिए दो वर्जन बताए गए हैं - एक स्टैंडर्ड सेंसर और दूसरा अल्ट्रा सेंसर। खबर है कि टेलीफोटो के लिए छोटे और मीडियम साइज़ के पेरिस्कोप सेंसर टेस्ट किए जा रहे हैं। सही कॉम्बिनेशन ढूंढने के लिए इन सभी सेटअप की A/B टेस्टिंग की जा रही है।
रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि वनप्लस 15 को 1.5K रेजोल्यूशन वाले फ्लैट डिस्प्ले के साथ टेस्ट किया जा रहा है। अगर ऐसा होता है तो ये एक बड़ा बदलाव होगा क्योंकि वनप्लस 7 प्रो के बाद से कंपनी अपने फोन्स में 2K कर्व्ड एज डिस्प्ले देती आ रही है। डिस्प्ले डिज़ाइन में बदलाव के अलावा, वनप्लस 15 में एक नया बैक डिज़ाइन भी देखने को मिल सकता है। स्मार्टफोन का ओवरऑल लुक iPhone जैसा हो सकता है। बैटरी के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,500mAh की बैटरी होगी। पिछले फोन की तरह, इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग भी मिल सकती है।