Netflix recharge plans price: नेटफ्लिक्स के सब्सक्रिप्शन प्लान्स 149 रुपए से शुरू होकर 649 रुपए तक उपलब्ध हैं। यहां मोबाइल से लेकर 4K Ultra HD वीडियो क्वालिटी और मल्टी-डिवाइस सपोर्ट वाले पैक मिलते हैं। जानें Netflix के सभी प्लान्स और उनके फीचर्स।
Netflix Subscription Plans: जियो-एयरटेल समेत ज्यादातर टेलीकॉम कंपनियां रिचार्ज प्लान के साथ OTT सब्सक्रिप्शन ऑफर करती हैं। यदि आप रिचार्ज करा चुके हैं लेकिन पैक में नेटफ्लिक्स नहीं है तो परेशान होने की जगह सिंगल पैक एक्सप्लोर करें। दरअसल, Netflix खुद भी एक महीने के लिए कई तरह के प्लान ऑफर करता है, जिन्हें जरूरत के हिसाब से चुना जा सकता है तो चलिए जानते हैं उन प्लान्स बारे में जो आपके काम आ सकते हैं।
149 नेटफ्लिक्स मोबाइल रिचार्ज
सब्सक्रिप्शन प्लान में ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं तो 149 रुपए वाला पैक चुन सकते हैं। ये प्लान एक महीने की वैधता के साथ आता है। हालांकि इस प्लान में फोन और टैब में नेटफ्लिक्स देखने का एक्सेस मिलता है। जबकि वीडियो क्वालिटी 480p होगी। ये वन डिवाइस में वीडियो डाउनलोड करने की इजाजत देता है।
199 बेसिक नेटफ्लिक्स रिचार्ज
199 रुपए वाला बेसिक प्लान भी एक महीने की वैधता संग आता है और मोबाइल, लैपटॉप के साथ टीवी सपोर्ट करता है। यहां पर वीडियो क्वालिटी 720p होगी। हालांकि ये वन स्क्रीन एट टाइम पर काम करेगा, यानी अगर नेटफ्लिक्स टीवी पर चल रहा है तो फोन पर इसे नहीं देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Airtel Recharge: यूपी वालों की मौज ! देखें 28 दिनों के लिए एयरटेल के रिचार्ज प्लान
499 नेटफ्लिक्स रिचार्ज
अगर आप एंटरटेनमेंट का मजा फुल एचडी में चाहते हैं तो इस प्लान को चुन सकते हैं। यहां पर वीडियो क्वालिटी 1080p मिलती है। इसके अलावा ये रिचार्ज एक साथ दो स्क्रीन पर चल सकता है। ये पैक फैमली मेंबर के लिए बढ़िया विकल्प है।
ये भी पढ़ें- बजट में मिलेगा सुपरफास्ट 5G ! देखें Jio, Airtel और Vi के धमाकेदार प्लान
649 नेटफ्लिक्स रिचार्ज
एक महीने की वैलिडिटी के साथ 649 रुपए वाला रिचार्ज थोड़ा महंगा है। हालांकि, ये 4K Ultra HD+HDR वीडियो क्वालिटी के साथ आता है। यहां पर स्पेशल ऑडियो सपोर्ट फीचर दिया गया है। साथ ही चार लोग एक साथ अलग-अलग डिवाइस पर इसे देख सकते हैं और लगभग 6 डिवाइस पर डाउनलोड की सुविधा उठा सकते हैं।
सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल
एक साल वाले नेटफ्लिक्स रिचार्ज की कीमत
Netflix एक साल के लिए कोई रिचार्ज ऑफर नहीं करता है। आप केवल मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान एक्सप्लोर कर सकते हैं।
क्या नेटफ्लिक्स फ्री ट्रायल देता है ?
जवाब- Netflix किसी तरह का फ्री ट्रायल ऑफर नहीं करता है।
कौन से रिचार्ज प्लान नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं ?
वैसे तो मंथली पर जियो-एयरटेल दोनों ही कई पैक ऑफर करते हैं। हालांकि, जियो 1299 रुपए का प्लान करता है जहां 84 दिनों की वैधता संग Netflix Mobile मिलता है। इसी तरह एयरटेल भी 1,798 रिचार्ज प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ Netflix Basic सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है।