Jio सिम है? 84 दिनों की वैलिडिटी वाले धांसू डेटा प्लान
मोबाइल यूजर्स के लिए कई ऑफर्स देने वाला जियो, बल्क डेटा प्लान भी ऑफर करता है। आइए, इनके बारे में जानें।
- FB
- TW
- Linkdin
)
जियो रिचार्ज प्लान
भारत में जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां और सरकारी कंपनी BSNL टेलीकॉम सेवाएं देती हैं। इनमें जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए ऑफर्स की घोषणा करते रहते हैं।
इनमें जियो ऑफर्स देने में सबसे आगे है। लगभग 490 मिलियन ग्राहकों वाला जियो सस्ते दामों में कई रिचार्ज प्लान ऑफर करता है। अगर आप रिलायंस जियो सिम इस्तेमाल करते हैं और आपको ज्यादा डेटा चाहिए, तो जियो के पास लंबी वैलिडिटी वाले बल्क डेटा प्लान हैं। आइए, इन प्लान के बारे में जानें।
बल्क डेटा
जियो का ₹1028 वाला प्लान: इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी और कुल 168 जीबी डेटा मिलता है। इसके साथ अनलिमिटेड कॉल और रोज 100 मुफ्त SMS भी मिलते हैं।
जियो का ₹1049 वाला प्लान: 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ इस प्लान में 168 जीबी डेटा मिलता है। यह रोज 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा देता है।
जियो का ₹1029 वाला प्लान: 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 168 जीबी डेटा और अमेज़न प्राइम लाइट का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।
डिज़्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन
जियो का ₹999 वाला प्लान: यह ट्रू 5G प्लान 98 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 196 जीबी डेटा देता है। यह वैलिडिटी के हिसाब से दोगुना डेटा है। आप रोज 2 जीबी डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।
₹949 वाला प्लान: 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ इस प्लान में 168 जीबी डेटा और मुफ्त कॉल के साथ डिज़्नी+ हॉटस्टार का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।
₹899 वाला प्लान: 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 2 जीबी डेटा और अतिरिक्त 20 जीबी डेटा, यानी कुल 200 जीबी डेटा मिलता है।
रोज 2 जीबी डेटा
₹719 वाला प्लान: इस प्लान में 70 दिनों की वैलिडिटी और 140 जीबी डेटा मिलता है, यानी रोज 2 जीबी डेटा। साथ ही, जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
₹349 वाला प्लान: डबल डेटा के साथ सबसे सस्ता मंथली प्लान, जिसमें 28 दिनों के लिए 56 जीबी डेटा मिलता है। साथ ही, जियो सिनेमा का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।