Jio Hotstar: दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा OTT प्लेटफॉर्म
Jio Hotstar अब 20 करोड़ पेड यूजर्स के साथ दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा OTT ऐप बन गया है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
JioHotstar OTT प्लेटफॉर्म ने मार्च 2025 के अंत तक 10 करोड़ सब्सक्राइबर का आंकड़ा पार कर लिया, जिसे एक "महत्वपूर्ण उपलब्धि" बताया गया। इसके उपाध्यक्ष उदय शंकर ने कहा, "इतने कम समय में भारत से इतने सारे पेड सब्सक्राइबर पाना बहुत संतोषजनक रहा।" Disney+ Hotstar और JioCinema ने मिलकर JioHotstar बनाया, जिसे 14 फरवरी, 2025 को लॉन्च किया गया था।
इस प्लेटफॉर्म के लॉन्च के समय 5 करोड़ पेड यूजर्स थे, और दो महीनों में, इसने 15 करोड़ और जोड़ लिए, मार्च में ही अपने यूजर बेस को दोगुना कर लिया।
IPL, Champions Trophy
इस तेजी से विकास के पीछे IPL और ICC चैंपियंस ट्रॉफी जैसे क्रिकेट टूर्नामेंट के एक्सक्लूसिव राइट्स का बड़ा हाथ है। Netflix और Amazon Prime Video से ज्यादा यूजर्स के साथ, यह प्लेटफॉर्म अब दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी स्ट्रीमिंग सर्विस है।
डायरेक्ट सब्सक्रिप्शन
डायरेक्ट सब्सक्रिप्शन के अलावा, भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया जैसी टेलीकॉम कंपनियों के साथ बंडल डील से इसके सब्सक्राइबर बेस का एक बड़ा हिस्सा आता है। JioHotstar पर रीजनल कंटेंट, भारतीय टीवी सीरियल, हॉलीवुड फिल्में, इंटरनेशनल सीरीज और ओरिजिनल डिजिटल प्रोग्रामिंग सहित कई तरह का कंटेंट उपलब्ध है।
इसके स्पोर्ट्स कंटेंट में 4K स्ट्रीमिंग, मल्टी-एंगल कैमरा ऑप्शन और AI-पावर्ड टूल्स जैसे एडवांस्ड टेक्नोलॉजी शामिल हैं जो देखने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं। रिलायंस जियो 4K में 90 दिन का फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन और JioFiber या AirFiber का 50 दिन का फ्री ट्रायल देता है।
Jio Hotstar
हाल ही में खबर आई थी कि रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए क्रिकेट देखने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एक खास ऑफर लॉन्च किया है। टेलीकॉम कंपनी Jio Hotstar 4K में 90 दिन का फ्री सब्सक्रिप्शन और JioFiber या AirFiber का 50 दिन का फ्री ट्रायल दे रही है। यह लिमिटेड पीरियड ऑफर 17 मार्च से 31 मार्च, 2025 तक ₹299 या उससे ज्यादा के प्लान के साथ रिचार्ज करने वाले नए और मौजूदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है।