सार

रिपोर्ट्स के अनुसार, रिलायंस जियो अपने लोकप्रिय प्रीपेड प्लान को बंद करने वाला है। यह प्लान कौन सा है और इसके बारे में पूरी जानकारी यहां दी गई है।

मुंबई: रिपोर्ट्स के अनुसार, रिलायंस जियो अपने लोकप्रिय प्रीपेड प्लान को जल्द ही बंद करने वाला है। रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए ₹2150 के मुफ्त लाभों वाला एक सुपर प्लान पेश किया था। रिलायंस जियो ने नए साल पर यूजर्स के लिए एक सुपर जियो ऑफर पेश किया था, लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह जियो ऑफर जल्द ही खत्म होने वाला है। जियो ऑफर का लाभ कंपनी के ₹2025 वाले प्लान के साथ दिया जा रहा है, यह ऑफर कब खत्म होगा और ऑफर खत्म होने से पहले आप इस ऑफर का लाभ कैसे उठा सकते हैं, इसकी जानकारी इस लेख में दी गई है। 

रिलायंस जियो के ₹2025 वाले प्रीपेड प्लान के साथ, कंपनी हर दिन 2.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा, लोकल और एसटीडी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर दिन 100 SMS देती है। रिलायंस जियो के इस रिचार्ज प्लान की वैधता 200 दिनों की है। इसलिए 2.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा के हिसाब से यह प्लान आपको कुल 500 जीबी हाई-स्पीड डेटा देता है।  इस ₹2025 वाले प्लान में, जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का मुफ्त एक्सेस दिया जाता है। जियो की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, प्रीपेड यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलता है। लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ₹2025 वाले प्लान में जियो सिनेमा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है। 

जियो ऑफर की जानकारी
जियो के नए साल के ऑफर के तहत, अगर आप जियो कंपनी से ₹2999 की खरीदारी करते हैं, तो आपको ₹500 का डिस्काउंट कूपन मिलेगा। इसके अलावा, EaseMyTrip से फ्लाइट टिकट बुक करने पर ₹1500 तक की छूट मिल सकती है। इतना ही नहीं, Swiggy से ₹499 की खरीदारी पर ₹150 की छूट भी मिल सकती है। कुल मिलाकर, ₹2025 वाले प्लान में ₹2150 का फायदा मिल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 31 जनवरी, 2025 तक ही इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है।

Reliance Jio Rs 3,599 Recharge Plan
रिलायंस जियो के ग्राहक अगर ₹3,599 का प्लान एक्टिवेट करते हैं, तो उन्हें एक साल तक रिचार्ज कराने की झंझट नहीं रहेगी। ₹3,599 वाला यह प्लान 365 दिनों की वैधता वाला है। इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 2.5 GB डेटा और अनलिमिटेड 5G नेट मिलता है। किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल की जा सकती है। इसके साथ ही ग्राहकों को जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का एक्सेस भी मिलता है।

Reliance Jio Rs 899, Rs 999 Recharge Plan
₹899 वाला प्लान पूरे 90 दिनों की वैधता वाला है। वहीं ₹999 का रिचार्ज कराने पर 98 दिनों की वैधता मिलती है। बाकी, हर दिन 2.5 GB डेटा और अनलिमिटेड 5G नेट, 100 SMS, अनलिमिटेड कॉल और जियो सिनेमा, जियो टीवी, जियो क्लाउड का एक्सेस मिलता है।