Jio-Airtel Recharge Plan List: 28 दिनों के लिए जियो-एयरटेल का पैक ढूंढ रहे हैं तो यहां देखें कौन सा रिचार्ज आपके लिए बेहतर रहेगा औग उनकी कीमत क्या है।
देश में अगर किसी कंपनी का सिम लोग सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो वो जियो और एयरटेल हैं। दोनों के बीच यूजर्स को बेहतरीन सर्विस प्रदान करने के लिए कॉम्पिटिशन चलता रहता है। यदि आप भी यही सिम एक साथ यूज करते हैं और रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। आज हम 28 दिनों के लिए जियो-एयरटेल रिचार्ज (jio, Airtel Recharge 28 days) के बारे में बताएंगे। साथ ही जानें दोनों में किसका पैक आपके लिए ज्यादा मुफीद रहेगा।
जियो रिचार्ज एक महीने वाला (One Month Jio Recharge Plan)
1) 249 जियो प्लान- हर दिन 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स संग 100 SMS 28 दिनों के लिए।
2) 299 जियो का पैक- 28 दिनों के लिए हर रोज 1.5gb डेटा। साथ में 5जी इलाके में रहते हैं तो अनिलिमिड 5g इंटरनेट संग कॉल का मजा।
3)319 वाला जियो पैक- 28 दिनों के लिए हर रोज 1.5जीबी डेटा। साथ में कॉलिंग और एसएसएमएस और JioSaavan Pro का सब्सक्रिप्शन।
4) 349 जियो प्लान डिटेल- हर रोज 2 जीबी डेटा का मजा उठाएं। 5g डेटा अनलिमिटेड रहेगा। साथ में 90 दिनों के लिए JioHotstar Mobile/TV सब्सक्रिप्शन एन्जॉय करें।
5) 449 जियो पैक वेलेडिटी- पर डे 3जीबी डेटा संग 5G अनलिमिटेड इंटरनेट। साथ में SonyLIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, और FanCode का सब्सक्रिप्शन।
ये भी पढ़ें- iPhone 16 पर ऐसा ऑफर पहली बार: मिडिल क्लास खुश, EMI की टेंशन भी कम
28 दिनों वाले एयरटेल रिचार्ज पैक (Airtel Plan List 28 Days)
1) एयरटेल रिचार्ज 299- हर रोज 1जीबी डेटा, Airtel Xstream Play और Apollo Circle का तीन महीने तक सब्सक्रिप्शन, 5जी एरिया में अनलिमिटेड 5जी डेटा। पैक 28 दिनों तक मान्य रहेगा।
2) 355 वाला पैक- इस पैक में डेटा की डेली नहीं लिमिट नहीं है। कुल 25gb डेटा मिलेगा। साथ में अनलिमिटेड कॉल्स, 100sms और Airtel Xstream Play का एक्सेस।
3) 409 एयरटेल प्लान- पर डे 2.5जीबी डेटा+5g अनलिमिटेड डेटा। साथ Airtel Xstream Play Premium का एक्सेस मिलेगा।
4) 429 एयरटेल का रिचार्ज- हर रोज 2.5gb डेटा और 5जी अनलिमिटेड डेटा एन्जॉय करें।
5) 449 एयरटेल पैक- यहां हर दिन 3gb डेटा मिलेगा। साथ में 5g एरिया में अनलिमिटेड इंटरनेट का मजा उठाएं।
ये भी पढ़ें- YouTube से साइड इनकम नहीं, मेन इनकम कैसे बनाएं? जानिए सीक्रेट्स
एयरटेल-जियो में कौन रहेगा बेहतर ?
एयरटेल-जियो दोनों ही यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पोर्टिफोलियो पेश करते हैं। ऐसे में कौन बेहतर है ये कहना मुश्किल है। यदि आप ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं और 5g क्षेत्र में रहते हैं तो जियो बेहतर रहेगा। जियो आप JioTV, JioCinema, JioSaavn जैसे एप्स का एक्सेस देता है। इससे इतर मनोरंजन+इंटरनेट का मजा एक साथ चाहिए तो एयरटेल बढ़िया है। यहां पर Prime Video, Xstream Play का विकल्प मिलता है।