iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के फीचर्स और डिजाइन से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। इसी बीच कीमत से जुड़ी लेटेस्ट डिटेल सामने आई है। जानिए, भारत में एपल के इन प्रीमियम फोन का प्राइज क्या होगा।
Apple जल्द ही iPhone 17 सीरीज करने वाला है। ये इवेंट भले सितंबर में आयोजित किया जाएगा, लेकिन उससे पहले ही आईफोन लवर्स में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। कंपनी सीरीज के तहत एक नहीं बल्कि iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max फोन लॉन्च करेगी।
आईफोन की नई सीरीज लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी। इस बीच iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की कीमतों से जुड़ी बड़ी डिटेल सामने आई है।
iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की कीमत
लीक रिपोर्ट्स की मानें, भारत में iPhone 17 की शुरुआती कीमत 1,45,000 और Pro Max की कीमत 1,64,990 के आसपास हो सकती है। खैर, ये केवल कयास हैं। अभी तक कंपनी की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
ये भी पढ़ें- 365 दिन डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, जानिए VI के सालाना प्लान्स की पूरी लिस्ट
iPhone Pro Max में दिखेगी स्पेशल डिजाइन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस बार फोन के कैमरा सेटअप और डिजाइन में बड़ा बदलाव कर सकती है। कैमरा लेंस बैक साइड पर ट्राएंगल शेप पर लगाए जा सकते हैं। इसके अलावा, Flash और LiDAR सेंसर कैमरा मॉड्यूल के राइट साइड शिफ्ट किया जा सकता है। वहीं, फोन का फ्रेम टाइटेनियम की बजाय एल्युमिनियम फ्रेम पर होने की उम्मीद है।
iPhone Pro Max के फीचर्स
रिपोर्ट्स की मानें iPhone Pro और Pro Max के फीचर्स लगभग समान होंगे। दोनों में Apple के बिल्कुल नए A19 Pro चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ में 12GB रैम स्टोरेज मिलने की संभावना है। फोन जल्द गर्म ना हो इसके लिए vapor chamber कूलिंग सिस्टम भी दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- 75 रुपए EMI पर खरीदें गैस-चूल्हा ! इन टॉप ब्रांड्स पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट
iPhone Pro Max कैमरा
एपल सीरीज 17 के प्रीमियम मॉडल्स में 48MP का ट्रिपल कैमरा दे सकती है। जो मेन सेंसर, अल्ट्रा-वाइड सेंसर और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस से लैस होंगे।
iPhone Pro Max डिस्प्ले
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, एपल iPhone 17 Pro Max में 6.9 इंच की डिस्प्ले दे सकती है। जबकि iPhone 17 Pro में स्क्रीन 6.3 इंच मिलने की उम्मीद है। दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है, जो यूजर एक्सपीरियंस को और ज्यादा स्मूथ बनाएगी।