iPhone 17 Event: एपल ने 9 सितंबर 2025 को अपनी आईफोन 17 सीरीज लॉन्च करने का ऐलान किया है। इस बार 4 मॉडल होंगे जिसमें iPhone 17 Pro Max सबसे प्रीमियम और पावरफुल फोन होगा। जानिए अपकमिंग सीरीज क्यों खास होगी और इसमें क्या कुछ खास मिल सकता है। 

iPhone 17 Pro Max release date: आखिरकार एपल ने यूजर्स का इंतजार खत्म करते हुए आईफोन-17 सीरीज लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने सोशल मीडिया पोस्ट करते हए जानकारी दी कि "Awe Dropping" इवेंट के तहत 9 सितंबर को आईफोन 17 वर्ल्डवाइड लॉन्च किया जाएगा। टिम कुक ने (Tim cook) ने एक्स (X) पर बाकायदा वीडियो भी शेयर गया है।

Scroll to load tweet…

 

iPhone 17 सीरीज में क्या होगा खास ?

अभी तक की  रिपोर्ट्स की मानें तो एपल सीरीज के तहत टोटल चार फोन iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air नाम के नए मॉडल को लॉन्च किए जाएंगे। उम्मीद है कि साथ में AirPods Pro 3 को भी पेश किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक इससे जुड़ी एपल ने कोई जानकारी साझा नहीं की है।

iPhone 17 Pro Max पर सबकी निगाहें

वैसे तो सीरीज के तहत टोटल चार फोन लॉन्च होंगे। लेकिन, सबकी नजरें आईफोन 17 प्रो मैक्स पर टिकी हैं। ये अभी तक का सबसे प्रीमियम फोन होगा, जिसमें कई सारे बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। उम्मीद है, इस फोन में iPhone 16 के मुकाबले Apple Logo को नीचे की तरफ और LeaDER सेंसर राइट साइड रखा जा सकता है।

iPhone 17 Pro Max फीचर्स

  • 6.9 इंच Super रेटिना स्क्रीन
  • नया A19 Pro चिप प्रोसेसर
  • 5000mAH बैटरी सेटअप
  • 48MP रियर कैमरा
  • 24MP फ्रंट कैमरा

iPhone 17 Pro Max कलर वेरिएंट

एपल ने बीती आईफोन सीरीज में फोन कलर पर इतना फोकस नहीं किया लेकिन इस बार एपल का लोगो देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा कलर ऑप्शन देने पर काम कर रही है। लोगो में ऑरेंज-ब्लू कलर हाईलाइट किया है। ऐसे में उम्मीद है कि Apple की कलर फिलॉसफी में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

iPhone 17 Pro Max की कीमत

आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमत पर एपल ने कुछ नहीं कहा है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे भारतीय बाजार में 1,64,000 रुपए के प्राइस पर उतारा जा सकता है।

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल

आईफोन 17 कब लॉन्च होगा ?

एपल आईफोन 17 सीरीज को दुनियाभर में 9 सितंबर 2025 को पेश करेगा। आप आईफोन 17 का लॉन्चिंग इवेंट कंपनी के ऑफिशियल ट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

आईफोन 16 प्रो मैक्स की कीमत कितनी है?

पिछले सितंबर में लॉन्च हुए iPhone 16 Pro Max को यूजर्स का भरपूर प्यार मिला। इसे इंडियन मार्केट में 1,44,900 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था।