iPhone 17 Series: लॉन्च डेट, फीचर्स, चिपसेट और रैम, जानें फुल डिटेल्स
iPhone 17 Series Specs: ऐपल की आईफोन 17 सीरीज का जोर-शोर से इंतजार हो रहा है। हर साल की तरह इस बार भी कंपनी सितंबर में अपना नया फ्लैगशिप लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में 4 मॉडल्स लॉन्च हो सकते हैं। आइए जानते हैं लॉन्च डेट, फीचर्स, चिपसेट और रैम डिटेल्स
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

iPhone 17 सीरीज लॉन्च डेट कब?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 सीरीज़ का ग्लोबल लॉन्च 8 से 12 सितंबर 2025 के बीच हो सकता है। Apple अपने फेमस 'It's Glowtime' इवेंट के जरिए इसे लॉन्च कर सकता है।
आईफोन 17 सीरीज में कौन-कौन से मॉडल लॉन्च होंगे?
आईफोन की अपकमिंग सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च होंगे। नए रिपोर्ट्स और लीक से काफी डिटेल्स सामने आई हैं।
iPhone 17 में कौन सा चिपसेट होगा?
पहले ऐसा माना जा रहा था कि iPhone 17 और Air मॉडल्स में वही A18 चिपसेट होगा, जो iPhone 16 में था। लेकिन अब GF Securities के ऐनालिस्ट Jeff Pu ने दावा किया है कि दोनों में Apple A19 चिपसेट मिलेगा, जो परफॉर्मेंस और AI के लिहाज से बड़ा अपग्रेड होगा।
iPhone 17 Pro और Pro Max में कौन सा चिपसेट होगा?
आईफोन 17 प्रो और प्रो मैक्स में नया A19 Pro चिपसेट मिलेगा, जो iOS 19 और नए AI फीचर्स के लिए पूरी तरह तैयार होगा। इसके अलावा, दोनों मॉडल्स में ऐपल का खुद का डिजाइन किया हुआ वाई-फाई 7 चिप मिलेगा, जो डेटा स्पीड और कनेक्टिविटी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा।
iPhone 17 में RAM कितनी होगी?
iPhone 17 और Air- 8GB LPDDR5 RAM (iPhone 16 जितनी ही)
iPhone 17 Air- 12GB LPDDR5 RAM (थोड़ी स्लो वर्जन)
iPhone 17 Pro और Pro Max- 12GB LPDDR5X RAM (सबसे तेज)
iPhone 17 के स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले- 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट
कैमरा- डुअल रियर कैमरा, 48MP वाइड और सपोर्टेड सेकेंडरी सेंसर
फ्रंट कैमरा- 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
डिजाइन- एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ नया डिजाइन
आईफोन 17 सीरीज कलर ऑप्शन
- ब्लैक
- ग्रे
- सिल्वर
- लाइट ब्लू
- लाइट ग्रीन
- लाइट पर्पल