- Home
- Technology
- Tech News
- US-China ट्रेड वॉर से iPhone 16 की कीमतों में लगेगी आग, अभी सबसे सस्ता यहां मिल रहा
US-China ट्रेड वॉर से iPhone 16 की कीमतों में लगेगी आग, अभी सबसे सस्ता यहां मिल रहा
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ फैसले से iPhone की कीमत ₹2.75 लाख तक पहुंच सकती है। जानिए कौन-सी वेबसाइट पर मिल रहा है सबसे सस्ता ऑफर और क्यों अभी खरीदना ही सही है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
iPhone 16 की कीमतें छू सकती हैं आसमान
अगर आप सेल का इंतज़ार कर रहे हैं, तो हो जाइए सावधान–जल्द ही iPhone 16 की कीमत ₹2.75 लाख तक पहुंच सकती है।
ट्रंप के टैरिफ से मैन्युफैक्चरिंग पर असर पड़ना तय
ट्रंप के 125% टैरिफ फैसले से चीन-अमेरिका ट्रेड वॉर और गहराता जा रहा है। इसका iPhone की मैन्युफैक्चरिंग पर असर पड़ना तय माना जा रहा है।
चीन में बनते हैं एप्पल के अधिकतर आईफोन
एप्पल के अधिकतर iPhones चीन में बनते हैं, और यहीं से शुरू होती है कीमत बढ़ने की पूरी कहानी। एक्सपर्ट्स का दावा है कि iPhone की कीमत जल्द ही $3,200 यानी ₹2.75 लाख तक पहुंच सकती हैं पर अमेजन पर अभी भी iPhone 16 सिर्फ ₹71,290 में मिल रहा है। साथ में ₹4,000 का बैंक डिस्काउंट और ₹27,350 का एक्सचेंज आफर भी।
Flipkart सबसे कम कीमत में दे रहा आईफोन
Flipkart सबसे कम कीमत यानी ₹69,999 में आईफोन दे रहा है। साथ में 5% कैशबैक भी मिल रहा है। Croma स्टोर पर आईफोन ₹71,290 में मिल रहा है। साथ में ₹60,595 तक का एक्सचेंज और ₹4,000 का डिस्काउंट आफर। Reliance Digital पर सबसे सस्ता – ₹70,490 की कीमत पर मिल रहा है यह फ्लैगशिप डिवाइस।
लॉन्चिंग के समय क्या थी कीमत?
दरअसल, चीन से iPhone एक्सपोर्ट में रुकावट आई है। ट्रेड वॉर के कारण एप्पल की सप्लाई चेन प्रभावित हुई है। एक्सपर्ट्स की राय है कि अब इंतजार न करें, बल्कि अभी खरीदें। बाद में पछतावे से अच्छा है पहले बचत। iPhone 16 जब लॉन्च की गई थी, तब उसकी कीमत ₹79,900 थी। अभी कई प्लेटफॉर्म्स पर ₹12,700 तक की बचत का मौका है।
90 दिन बाद टैरिफ लागू होती ही नहीं मिलेंगी ये कीमतें
iPhone 16 पर यह ऑफर सीमित समय के लिए है। 90 दिन बाद टैरिफ लागू होते ही ये कीमतें नहीं मिलेंगी।