आप कुछ ट्रिक्स से मोबाइल रिचार्ज पर हर बार ₹100 तक की बचत कर सकते हैं। इसके लिए बस थोड़ी स्मार्टनेस दिखानी है और अपने ऑफर्स का यूज करना है। बहुत से लोग इन तरीकों से अनजान हैं और रिचार्ज में पैसा लुटाते रहते हैं।

Mobile Recharge Savings Tips : आजकल मोबाइल रिचार्ज काफी महंगे हो गए हैं। ऐसे में अगर आप स्मार्ट तरीके नहीं अपना रहे हैं तो समझिए अपने पैसे लुटा रहे हैं। चाहे Jio हो, Airtel या Vi, हर रिचार्ज पर आपको सीधा फायदा मिल सकता है, बस आपको सही ट्रिक पता होनी चाहिए। सबसे खास बात ये कि ये 100% सेफ तरीके हैं। इनसे हर बार रिचार्ज पर 50-100 रुपए आराम से सेव कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं वो 3 सबसे जबरदस्त ट्रिक्स, जिनसे आप हर रिचार्ज पर सेविंग कर सकते हैं।

1. Cashback और UPI Apps से करें रिचार्ज

आजकल Paytm, PhonePe, Amazon Pay, Google Pay, CRED जैसे ऐप्स हर हफ्ते किसी न किसी रिचार्ज पर 20 रुपए से लेकर 100 रुपए तक का कैशबैक देते हैं। इसका फायदा उठाने के लिए रिचार्ज करने से पहले ऐप में 'Offers' या 'Deals' सेक्शन जरूर चेक करें। हर महीने एक नया UPI या नया अकाउंट यूज कर सकते हैं, क्योंकि नए यूजर्स को ज्यादा ऑफर्स मिलते हैं।

2. Bank Offers और Credit Card की Hidden Deals

आपके बैंक ऐप्स या कार्ड्स में छुपे हुए धमाकेदार ऑफर्स होते हैं, जो आपको सीधे पैसे बचाते हैं। SBI YONO, HDFC PayZapp और ICICI iMobile पर कई रिचार्ज पर बढ़िया और इंस्टैंट छूट पा सकते हैं। इसके अलावा कई ऐप 10% तक कैशबैक भी देते हैं। कुछ क्रेडिट कार्ड्स पर महीने में 1-2 बार रिचार्ज ऑफर आते रहते हैं, जिन्हें आपको चेक करते रहना होगा।

3. Coupon Sites और Magicpin जैसे ऐप्स

अगर आपको रिचार्ज पर परमानेंट सेविंग वाली हैबिट चाहिए तो कूपन और वाउचर्स को इग्नोर से बचें। Magicpin जैसे ऐप से कैशबैक से रिचार्ज पर सीधे 20-40% की बचत कर सकते हैं। Freecharge में पहली बार रिचार्ज करने पर 30-50 रुपए का इंस्टेंट ऑफर मिल सकता है। कई ऐप कूपन भी देते हैं। Magicpin पर रिचार्ज की जगह पर 1-2 बार शॉपिंग या रेस्टोरेंट बुकिंग करके कैशबैक पाकर उसे रिचार्ज कर सकते हैं।