Instagram id report kaise kare: इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर कोई आपका नाम, फोटो या कंटेंट कॉपी कर रहा है? यहां जानें फेक अकाउंट की पहचान करने से लेकर इंस्टाग्राम पर रिपोर्ट करने, वेब फॉर्म भरने और साइबर क्राइम शिकायत दर्ज करने तक का आसान तरीका।

How to report Instagram fake id: आजकल इंस्टाग्राम का इस्तेमाल हर कोई करता है, लेकिन कई बार बहुत से लोग फेक आईडी क्रिएट कर गलत तरीके से नाम और फोटो का इस्तेमाल करते हैं। यदि आपके सर्किल में भी कोई इस तरह की स्पैमिंग का शिकार हो चुका है, तो चलिए जानते हैं यदि कोई फेक प्रोफाइल क्रिएट करें तो क्या करना चाहिए?

फेक आईडी की पहचान कैसे करें ?

फेक आईडी और स्पैम से जुड़ी शिकायत करने के लिए आप पहले पक्का करें कि कोई आपका कंटेंट कॉपी कर रहे हैं या नहीं। बहुत से फैन पेज और पैरोडी अकाउंट पॉलिसी को फॉलो करते हुए साफ कहते हैं कि वे आधिकारिक नहीं है। ऐसे में यदि कोई आपके नाम, फोटो और निजी जानकारी का इस्तेमाल कर छवि खराब करने का प्रयास कर रहा है तोशिकायत कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट को कैसे रिपोर्ट करें

  • इंस्टा फेक आईडी को रिपोर्ट करने के लिए उस अकाउंट पर जाएं
  • साइड में स्थित डॉट पर क्लिक करें
  • यहां पर रिपोर्ट का ऑप्शन मिलेगा
  • इसके बाद रिपोर्ट अकाउंट का ऑप्शन सिलेक्ट करें
  • रिपोर्ट करने का कारण बताते हुए जवाब सबमिट कर दें

ये भी पढ़ें- iPhone 17 Pro Max लॉन्च डेट फाइनल! जानिए इस बार Apple ने सरप्राइज में क्या रखा है?

मामला गंभीर होने पर लें इंस्टाग्राम वेब फॉर्म का सहारा (Instagram impersonation report form)

अगर आप नॉन यूजर हैं और फेक आईडी बनाकर अपराध को अंजाम दिया जा रहा है, तो आप इंस्टाग्राम इंस्पिरेशन रिपोर्ट फॉर्म की मदद ले सकते हैं। यहां पर आईडी प्रूफ के साथ शिकायत करनी होती है। ये प्रोसेस थोड़ा लंबा है, जिसमें वक्त ज्यादा लग सकता है।

ये भी पढ़ें- स्मार्ट लुक और पावरफुल बैटरी, OnePlus के ये Earbuds बने 2025 के ‘बादशाह’

इंस्टाग्राम के एक्शन न लेने पर क्या करें ?

पहली बार शिकायत करने पर इंस्टाग्राम ने एक्शन नहीं लिया है तो आप मदद के लिए Instagram Help Centre का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि अकाउंट वेरिफाइड है तो मेटा बिजनेस सपोर्ट (Meta Business Suite) का सपोर्ट ले सकते हैं।

फेक आईडी पर कर सकते हैं कानूनी कार्रवाई

यदि मामला ज्यादा संवेदनशील है तो आप कानूनी कार्रवाई का सहारा ले सकते हैं। इसके लिए साइबर क्राइम की ऑफिशियल साइट पर शिकायत दर्ज कराएं। बता दें कि IT Act, 2000 की धारा 66D ऑनलाइन इम्पर्सनेशन अपराध की श्रेणी में आता है।