Smartphone स्लो हो गया है? ये 10 सेटिंग्स बदलते ही बन जाएगा रॉकेट
Mobile Speed Boost 10 Tips : अगर आपका फोन हर काम में सुस्त हो गया है, ऐप्स खुलने में टाइम लगता है, हैंग होता रहता है या टाइपिंग भी लेग करती है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां जानिए 10 ऐसी सेटिंग्स, जिन्हें बदलने से आपका फोन तेज चलने लगेगा।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

1. Auto Sync बंद करें
Auto-sync बैकग्राउंड में डेटा अपडेट करता रहता है जिससे बैटरी और रैम दोनों पर लोड आता है। Settings > Accounts > Auto-sync data को फॉलो करके इसे ऑफ कर दें।
2. एनीमेशन स्केल घटाएं
स्मार्टफोन की विजुअल स्मूथनेस के लिए UI एनीमेशन चलता है, लेकिन ये फोन स्लो कर सकता है। ऐसे में Settings > Developer Options > Window/Transition/Animator Scale स्टेप्स को फॉलो करके 0.5x या बंद कर दें।
3. हर हफ्ते Cache क्लियर करें
ऐप्स का कैचे भरता रहता है, जिससे फोन की इंटरनल स्टोरेज फुल होती जाती है और स्पीड घटती है। इसे क्लियर करने के लिए Settings > Storage > Cached Data > Clear करें।
4. Background Apps को Force Stop करें
कुछ ऐप्स बंद दिखते हैं लेकिन बैकग्राउंड में RAM खा रहे होते हैं। उन्हें बंद करने के लिए Settings > Apps > Running Apps > Unused Apps को Force Stop करें।
5. Location Always ON है तो तुरंत बंद करें
GPS लगातार ऑन रहने से फोन पर भारी लोड आता है। Settings > Location > Turn Off या Battery Saving Mode चुनें। इससे फोन की स्पीड बूस्ट हो जाएगी।
6. Bloatware हटाएं या Disable करें
फोन में पहले से इंस्टॉल कई फालतू ऐप्स होते हैं जो बिना मतलब बैकग्राउंड चल रहे होते हैं। इससे बचने के लिए Settings > Apps > Uninstall/Disable unwanted apps करें।
7. Live Wallpaper या Heavy Themes बंद करें
ऐसे बैकग्राउंड और थीम्स RAM और GPU पर एक्स्ट्रा प्रेशर डालते हैं। इसलिए सिंपल Static वॉलपेपर ही लगाएं और Default Theme पर ही रहें।
8. Push Notifications को मैनेज करें
फोन में हर ऐप के नोटिफिकेशन को चालू रखना भी स्लो होने का कारण हो सकता है। इससे बचने के लिए Settings में जाकर Notifications में सिर्फ जरूरी ऐप्स के नोटिफिकेशन ही ऑन करें।
9. Auto App Updates बंद करें
प्लेस्टोर पर ऑटो अपडेट ऑन है तो भी बैकग्राउंड में इंटरनेट और प्रोसेसर चलता ही रहता है। ऐसे में Play Store > Settings > Auto-update apps > Don’t auto update apps फॉलो करके बंद कर दें।
10. Device Protection या Antivirus बार-बार स्कैन न करें
हर समय बैकग्राउंड स्कैन से फोन स्लो हो सकता है। इसलिए Antivirus Apps > Auto-scan frequency स्टेप्स फॉलो करके उसे Weekly या Manual ही रखें।