Old Laptop Speed up Guide : अगर आपका पुराना लैपटॉप अब धीमा चलने लगा है, तो नया खरीदने से पहले इन 7 स्मार्ट सेटिंग्स को जरूर आजमाएं। डिस्क क्लीनअप से लेकर पावर प्लान बदलने तक, ये आसान स्टेप्स आपके सिस्टम को फास्ट और स्मूद बना सकते हैं।
Laptop Speed Tricks : क्या आपका लैपटॉप भी स्टार्ट होने में ही आधा से ज्यादा समय ले लेता है? क्या क्रोम (Chrome) ओपन करने में ही फैंस की आवाज फाइटर जेट जैसी हो जाती है? हर काम के लिए 10-10 मिनट का इंतजार करना पड़ता है? अगर हां तो इसका मतलब ये नहीं कि आपको 50,000 रुपए खर्च करके नया लैपटॉप ही लेना पड़ेगा। कुछ आसान सेटिंग्स और स्मार्ट ट्रिक्स से आप अपने पुराने लैपटॉप को फिर से नई रफ्तार दे सकते हैं। आइए जानते हैं 7 ऐसी पावरफुल सेटिंग्स, जिनसे पुराना लैपटॉप भी रॉकेट बन जाएगा।
1. Startup Programs को ऑफ कर दें
अपने स्टार्टअप प्रोग्राम को ऑफ कर दें। ये ही सबसे बड़ी स्लोपी मशीन का दुश्मन है। जब लैपटॉप चालू होता है, बहुत सारे प्रोग्राम खुद-ब-खुद एक साथ खुल जाते हैं, जो RAM खा जाते हैं।
कैस बंद करें
- टास्क मैनेजर Ctrl+Shift+Esc से ओपन करें।
- Startup टैब पर जाएं।
- Unwanted Apps जैसे Skype, Discord, Zoom को डिसेबल करें।
2. Disk Cleanup और Temp Files को उड़ाएं
महीनेभर में जितना इंटरनेट सर्फिंग करते हैं, उतना ही कबाड़ सिस्टम में जमा होता है। ऐसे में हफ्ते में एक बार कुछ स्टेप करके लैपटॉप का भार हल्का कर सकते हैं। इसके लिए विंडो सर्च (Windows Search) में Disk Cleanup टाइप करें। Drive C सेलेक्ट करें और Temporary Files, Recycle Bin सब हटाएं।
3. Visual Effects को कम करें
Windows के ऐनिमेशन, ट्रांसिशन लैपटॉप को स्लो कर देते हैं। इसलिए विजुअल इफेक्ट्स को कम करें, ताकि आपका लैपटॉप तेजी से चल सके। इसके लिए विंडो सर्च में 'Performance' टाइप करें और 'Adjust for Best Performance' सेलेक्ट करें। इसका फर्क खुद आपको दिखेगा। थोड़ी चमक कम होगी लेकिन रफ्तार दोगुनी हो जाएगी।
4. RAM पर रखें नजर
पुराने लैपटॉप में RAM लिमिटेड होती है। क्रोम जैसे ब्राउजर RAM खा जाते हैं। इसलिए टास्क मैनेजर ओपन करके 'Processes' टैब में RAM यूसेज चेक करें। सभी हैवी ऐप्स को End Task करें। अगर रैम फुल है तो क्रोम के बदले Brave या Edge ब्राउजर यूज करें।
5. Background Apps को Exit करें
वनड्राइव (OneDrive) और Zoom जैसी चीजें लैपटॉप के बैकग्राउंड में बिना बताए चलते रहते हैं। इसलिए सेटिंग्स में जाकर Privacy और Background Apps में जाकर ऑफ कर दें। जितना कम बैकग्राउंड शोर होगा, उतनी ही तेज आपका लैपटॉप चलेगा।
6. Power Plan चेंज करें
कई बार लैपटॉप का 'Battery Saver' मोड में ही फंसा रह जाता है, जिससे स्पीड मर जाती है। इसलिए कंट्रोल पैनल (Control Panel) में जाकर Power Options में High Performance सेलेक्ट करें। जैसे ही पावर मोड बदलेगा, प्रॉसेसर खुलकर तेजी से चलेगा।
7. SSD लगाएं
SSD में स्विच करके आप लैपटॉप की बूट टाइम बढ़ा सकते हैं। इससे ऐप ओपनिंग टाइम भी कई गुना तेजी से बढ़ जाता है। 2500 रुपए में 256GB SSD मिल जाती है। यूट्यूब को देखकर खुद इंस्टॉल कर सकते हैं।