फोन चलाने के लिए Gmail ID होना जरूरी है। कही किसी एप या वेबसाइट में साइन अप-लॉगिन के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है। ऐसे में अक्सर देखा जाता है, लोगों का जीमेल फुल रहता है। जिस वजह से वह आने वाले महत्वपूर्ण मेल्स पढ़ नहीं पाते हैं, यदि आप भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं और कोशिश करने के बाद भी जीमेल स्टोरेज खाली नहीं कर पाए तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, आज हम आपको आसान टिप और ट्रिक्स बताएंगे, जिसकी मदद से मिनटों में Gmail Storage Free किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं कैसे ?

जीमेल का इस्तेमाल करते वक्त अंजाने में हम कई बारे ऐसी प्रोमेशनल-ईमेल्स न्यूजलेटर्स को सब्सक्रिप्शन दे देते हैं जो हर रोज ढेरों मेल भेजती है। जिस कारण धीरे-धीरे 15 जीबी स्टोरेज फुल हो जाती है, अब एक-एककर हजारों मैसेज डीलीट करना आसान नहीं है। ये स्टोरेज Gmail संग Google Drive- Google Photos की भी होती है।

View post on Instagram
 

जीमेल में एक साल मेल कैसे डिलीट कैसे करें ? (How t0 delete thousands of emails at once in Gmail?

एक साथ जीमेल डीलीट करने में इंपोर्टेंट चीजें भी जा सकती हैं। ऐसे में हम आपको टो ट्रिक बताएंगे, जिनका जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है।

प्रोमेशनल मेल कैसे डीलीट करें (How to delete all promotional mail?)

  • प्रोमेशल मेल डीलीट करने के लिए ब्राउजर में Gmail खोलें
  • Inbox ऑप्शन पर जाएं
  • Search Bar पर Unsubscribe सर्च कर एंटर दबाएं
  • ऐसा करने के बाद सभी मेल जाएंगे जिनमें Unsubscribe ऑप्शन है।
  • अब लेफ्ट में चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
  • तुरंत फर्स्ट पेज के ईमेल सेलेक्ट हो जाएंगे
  • फिर Select all conversations that match this search पर क्लिक करें
  • अब Trash पर क्लिक कर सारे मेल्स सेकेंड में डीलीट हो जाएंगे।

मेल कैसे डीलीट करते हैं ? (How to delete male?)

  • यदि आप बल्क में मेल डीलीट नहीं करना चाहते हैं और किसी एक मेल को डीलीट करना है तो इसका तरीका अलग है।
  • जिन्हें मेल भेजा है, उनका नाम या आईडी चर्च करें और सीधा डीलीट कर दें।
  • मेल आइडी याद नहीं है तो तो Send Male में जाकर भी डीलीट किया जा सकता है।