गूगल जेमिनी का इमेज एडिटिंग टूल इन दिनों काफी चर्चा में है। लोग इसकी मदद से अपनी तस्वीरें एडिट कर शेयर कर रहे हैं। नैनो बनाना एआई साड़ी ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, इसमें बनाई जाने वाली तस्वीरों की सेफ्टी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
Banana AI Saree Trend: बनाना AI साड़ी ट्रेंड कितना सेफ है, इसको लेकर हाल ही में एक महिला ने अपना डरावना अनुभव बताते हुए दावा किया कि एआई द्वारा बनाई गई तस्वीर में एक हाथ पर तिल दिखाई दे रहा था, जो प्रॉम्प्ट के साथ दी गई तस्वीर में नहीं था। इसके साथ ही इस महिला ने तमाम यूजर्स को एआई प्लेटफॉर्म पर तस्वीरें शेयर करते समय सावधानी बरतने के लिए भी कहा। महिला द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को काफी पसंद किया गया और यूजर्स ने उस पोस्ट पर खूब कमेंट किए।
गूगल जेमिनी ने सेफ्टी को लेकर क्या कहा?
जेमिनी का कहना है कि हमने इस एआई इमेज जनरेटर को पूरी जिम्मेदारी के साथ डिजाइन किया है और ये पूरी तरह हमारे AI सिद्धांतों के मुताबिक ही है। जेमिनी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा- "जेमिनी द्वारा बनाई गई तस्वीरों और ऑरिजिनल ह्यूमन आर्टवर्क के बीच साफतौर पर अंतर सुनिश्चित करने के लिए, हम एक इनविजिबल सिंथआईडी वॉटरमार्क के साथ-साथ एक विजिबल वॉटरमार्क का भी उपयोग करते हैं ताकि ये दिखाया जा सके वे एआई द्वारा बनाई गई हैं।"
ये भी देखें : Google Gemini Saree Prompt: बिना मेकअप पाएं 90s मूवी वाला लुक, ट्राई करें ये 3 प्रॉम्ट
SynthID क्या है?
सिंथआईडी, गूगल डीपमाइंड द्वारा डेवलप की गई एक ऐसी तकनीक है, जो जो एआई द्वारा बनाए गए कंटेंट में डिजिटल वॉटरमार्क एम्बेड करती है, जिससे एआई मॉडल द्वारा बनाई गई इमेजेस, ऑडियो, टेक्स्ट या वीडियो की उत्पत्ति की पहचान और वेरिफिकेशन संभव हो पाता है। ये एक डिजिटल फ़िंगरप्रिंट की तरह है, जो एआई द्वारा बनाए गए कंटेंट को मानव निर्मित सामग्री से अलग करने में मदद करता है।
क्या कहते हैं एक्स्पर्ट्स?
- AI-डिटेक्शन स्टार्टअप रियलिटी डिफेंडर के सीईओ बेन कोलमैन के मुताबिक, "वॉटरमार्किंग पहली नजर में एक अच्छा सॉल्यूशन लगता है, लेकिन इसके वास्तविक प्रयोग शुरू से ही विफल हो जाते हैं, क्योंकि इन्हें आसानी से नकली बनाया जा सकता है, हटाया जा सकता है या अनदेखा किया जा सकता है।
- वहीं, IPS वीसी सज्जनर ने भी चेतावनी जारी करते हुए X पर लिखा-"इंटरनेट के इस चलन से सतर्क रहें!ऑनलाइन पर्सनल जानकारी शेयर करना और 'नैनो बनाना'के बढ़ते क्रेज के झांसे में आना धोखाधड़ी का कारण बन सकता है। सिर्फ़ एक क्लिक से आपके बैंक खातों में जमा पैसा अपराधियों के हाथों में जा सकता है। कभी भी नकली वेबसाइटों या अनऑथराइज्ड ऐप्स के साथ फ़ोटो या पर्सनल डिटेल शेयर न करें।
ये भी पढ़ें : Google Gemini Photo Prompts AI: नेनो बनाना से रेट्रो बॉलीवुड लुक तक, देखें 5 बेस्ट प्रॉम्प्ट