हरतालिका तीज 2025: कंट्रास्ट आउटफिट से सेल्फी तक, देखें 7 Couple Pose
Hartalika Teej 2025 Couple Photo Pose: हरतालिका तीज पर पति संग खास और यादगार फोटोशूट करें। कंट्रास्ट आउटफिट, सेल्फी, होल्डिंग हैंड से लेकर मेहंदी और पूजा तक, 7 यूनिक कपल फोटो पोज जो आपको इस तीज पर खूबसूरती और प्यार का संगम दिखाएंगे।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

हरतालिका तीज 2025 पर कराएं कपल फोटोशूट
देशभर में 26 अगस्त को हरतालिका तीज धूमधाम से मनाया जा रहा है। अगर आप भी शादी के बाद पहली बार पति के लिए व्रत रख रही हैं, तो इस पल को यादगार बनाते हुए स्पेशल फोटो शूट करा सकते हैं। आज हम आपको उन यूनिक 7 कपल पोज (couple photo pose) के बारे में बताएंगे, जो बहुत काम आ सकते हैं।
कंट्रास्ट कलर आउटफिट
कंट्रास्ट कलर आउटफिट स्टाइलिश और एस्थेटिक लुक देते हैं। आप पतिदेव के साथ घर या फिर गार्डन में फोटो खिंचवा सकती हैं। हरियाली तीज में हरा रंग खास माना जाता है, ऐसे में बैकग्राउंड ऐसा ही कुछ रखने की कोशिश करें।
कपल सेल्फी पोज
प्यार और ट्रेडिशन का संगम दिखाते हुए कपल सेल्फी भी ली जा सकती है। यहां पर आप खुद से या फिर सेल्फी प्रिटेंड करते हुए भी तस्वीर ले सकते हैं। ये इंस्टाग्राम प्रोफाइल या पोस्ट के लिए अच्छा ऑप्शन है।
कपल होल्डिंग हैंड
हरतालिका तीज पर प्यार का इजहार करते हुए पतिदेव के साथ कपल होल्डिंग हैंड पोज चुन सकतू हैं। ये फोटोशूट घर से बाहर ज्यादा अच्छा लगेगा। आप इसे किसी शांत जगह या फिर गार्डन में क्रिएट करें।
कैंडिड फोटो पोज
कैंडिड फोटो कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती है। आप पति के साथ बात करते हुए फोटो क्लिक करवाएं। वहीं, हाथ में फूलों या फिर मिठाई की थाली पिक्चर को और भी खास बना देगी।
पूजा करते हुए पोज
हरियाली तीज पर पति-पत्नी एक साथ पूजा करते हैं। ऐसे में आप यहां पर भी फोटो क्लिक करा सकते हैं। जब भी इस पोज को रिक्रिएट करें, बैकग्राउंड, और कपड़े वाइब्रेंट कलर में रखें, तभी फोटो खिलकर आएगी।
मेहंदी पोज आइडिया
हरतालिका तीज पर मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है। आप पतिदेव के साथ रोमांटिक मोमेंट क्रिएट करते हुए फोटो ले सकती हैं। यहां पति मेहंदी को निहारते हुए या फिर लगाते हुए पोज दे सकते हैं। ये इंस्टाग्राम पर आजकल बहुत ज्यादा ट्रेंड में हैं।
ट्रेडिशनल आउटफिट फोटो पोज
शादी के बाद पहले तीज पर हैवी आउटफिट पहना है तो आप पतिदेव को भी ऐसा ही लुक देकर मैरिज लुक रिक्रिएट कर सकती हैं, ये हरतालिका पूजा में और भी चार चांद लगा देगा।