Gmail Password kaise change kare: जीमेल अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड बदलना और 2-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करना जरूरी है। यहां जानिए आसान स्टेप्स से कैसे पासवर्ड बदल सकते हैं। 

How to change Gmail Password: गूगल पर साइबर अटैक की बात सामने आ रही है। खतरे को देखते हुए 2.3 अरब यूजर्स को अलर्ट जारी कर जीमेल सिक्योर करने की बात कही गई है। यानी इस बार हैकर्स ने सीधा जीमेल पासवर्ड को निशाना बनाया है। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से पासवर्ड बदलने और टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन किया जा सकता है। आज हम आपको आसान स्टेप्स में बताएंगे कि आप ये काम कैसे कर सकते हैं।  

फोन में जीमेल का पासवर्ड कैसे बदलें ?

  • फोन या लैपटॉप में जीमेल खोलें
  • अकाउंट सेटिंग पर क्लिक करें
  • मैनेज योर गूगल अकाउंट का विकल्प चुनें
  • साइड में Security विकल्प पर क्लिक करें
  • यहां पर चेंज पासवर्ड का ऑप्शन मिलेगा
  • पासवर्ड बदलने से पहले गूगल सिक्योरिटी के लिए पुराना पासवर्ड पूछेगा
  • ओल्ड पासवर्ड डालने के बाद New Password क्लिक करें
  • नया पासवर्ड एंटर करें
  • आखिर में चेंज पासवर्ड पर क्लिक कर समिट कर दें

नोट- जीमेल को सिक्योर रखने के लिए 3-4 महीनों में पासवर्ड बदलते रहना चाहिए।

ये भी पढ़ें- फेसबुक पर किसी ने कर दिया ब्लॉक? मिनटों में ऐसे करें पता

2 स्टेप वेरिफिकेशन कैसे ऑन करें ?

जीमेल और गूगल अकाउंट को सिक्योर रखने के लिए पासवर्ड काफी नहीं है। आप फोन में 2 स्टेप वेरिफिकेशन ऑन कर सकते हैं। यानी जब भी कोई अकाउंट लॉगिन करने की कोशिश करेगा, उसके लिए आपको परमिशन देनी होगी।

  • फोन,लैपटॉप पर जीमेल खोलें
  • इसके बाद सिक्योरिटी सेटिंग्स पर जाएं
  • मैनेज योर गूगल अकाउंट पर क्लिक करें
  • साइड बार में सिक्योरिटी टैब चुनें
  • यहां पर 2-Step Verification का विकल्प मिलेगा
  • वेरिफिकेशन शुरू करने के लिए जीमेल पासवर्ड डालें
  • ऑथिकेशन के लिए तीन विकल्प मिलेंगे
  • जहां आप फोन पॉप अप, OTP का विकल्प चुन सकते हैं
  • सेफ्टी के लिए फोन नंबर एड करें ताकि फोन नंबर से भी आईडी लॉगिन कर सकें। 

ये भी पढ़ें- पासवर्ड भूल गए या अकाउंट लॉक? जानें जीमेल रिकवरी के आसान तरीके

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल 

जीमेल बैकअप कोड क्या है?

जब भी जीमेल के लिए टू स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करते हैं तो वन टाइम पासवर्ड के तौर पर गूगल 10 अंकों का खास कोड देता है। इसका इस्तेमाल तब किया जा सकता है, जब पॉप अप और OTP मेथेड काम न कर रहे हों।

जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे पता करें ?

गूगल अकाउंट क्रिएट करने के बाद अक्सर लोग जीमेल का पासवर्ड भूल जाते हैं। ऐसे में आप गूगल सेटिंग में सेव पासवर्ड पर इसे चेक कर सकते हैं। हालांकि कई बार पासर्वड कई कारणों से सेफ नहीं होता है, ऐसे में बिना रिसेट पासवर्ड लॉगिन करना मुश्किल होगा।